फतेहपुर (सीकर). राजस्थान के फतेहपुर सदर थाना इलाके में बुधवार सुबह में बड़ा हादसा हो गया. शादी के बाद दुल्हन को लेकर वापस अपने घर लौट रहे दूल्हे की गाड़ी डंपर से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही दूल्हा और दुल्हन के घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और कोहराम मच गया. हर कोई इस हादसे से सन्न रह गया. घायल दूल्हे को स्थानीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से हालात गंभीर होने पर सीकर रेफर कर दिया गया है.
सदर थाना अधिकारी कृष्ण कुमार धनखड़ ने बताया कि हादसा फतेहपुर इलाके के राजमार्ग संख्या 58 पर मरड़ाटू के पास बुधवार सुबह करीब 8 बजे हुआ. लक्ष्मणगढ़ इलाके के बाटड़ानाउ गांव से बारात सिरसा हरियाणा गई थी. मंगलवार रात को शादी होने बाद दूल्हा-दुल्हन बाटड़ानाउ लौट रहे थे. इसी दौरान दूल्हे के गांव से कुछ ही दूर पहले कार एक डंपर से टकरा गई.