पटना/दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने एनडीए में बगावत कर दी है. पशुपति पारस के आवास पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि पार्टी के वर्तमान सांसद अपनी सीटों से चुनाव लड़ेंगे.
'हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही' :बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए पशुपति कुमार पारस ने कहा कि मीडिया के माध्यम से आई खबरों के मुताबिक हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी जा रही है. इससे हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा है. जबतक विधिवत भाजपा की लिस्ट नहीं आती तबतक हमारा आग्रह है कि हमारी पार्टी के 5 सांसदों पर फिर विचार करें. हम लिस्ट का इंतजार करेंगे. घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.
''मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा. प्रिंस राज समस्तीपुर से और चंदन सिंह नवादा से चुनाव लड़ेंगे. इंडिया गठबंधन के नेताओं से हमारी कोई बात नहीं हुई है. हम अभी वेट एंड वॉच कर रहे हैं. पर जिस तरह से हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी गयी है, कार्यकर्ता और नेता इससे निराश हैं.''- पशुपति कुमार, अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
बैठक में शामिल नहीं हुए महबूब अली कैसर :बता दें कि आज की बैठक में खगड़िया से सांसद महबूब अली कैसर शामिल नहीं हुए थे. वह कल चिराग पासवान से मिले थे और चुनाव लड़ने की बात कही थी. आरएलजेपी की एक और सांसद वीना देवी पहले ही चिराग के साथ जा चुकी है.