वैशालीः 'चाचा हो चाचा कहां गए हो चाचा, हमको छोड़ कर चले गए हो चाचा' बिहार के वैशाली नें नीतीश कुमार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया. राजद नेताओं ने नीतीश कुमार का पुतला के साथ यात्रा निकाली. इस दौरान मजाकिया अंदाज में रोते-बिलखते भी नजर आए. राजद नेताओं ने कहा कि वे नीतीश कुमार के पलटने को लेकर अंतिम यात्रा निकाली है.
समाजवादियों के बीच देह त्याग दिए नीतीश कुमारः तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में नीतीश कुमार की अर्थी यात्रा निकाली गई. मजेदार बात यह है कि इस यात्रा में राजद नेता रोते बिलखते हुए दिखाई दिए. यात्रा का नेतृत्व राजद के स्थानीय नेता निर्दोष यादव ने किया. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री जो सामाजिक न्याय के झंडा को बुलंद करने की बात करते हैं, वे आज आरएसएस के शरण में चले गए. समाजवादियों के बीच से अपना देह त्याग दिए हैं.
नेताओं ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार मिल रहा था. इससे भाजपा और नीतीश कुमार को बड़ी खलबली मची थी. तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से नीतीश कुमार जी सहम गए और आरएसएस और भाजपा ने दो मंत्री जो दलाली करते हैं उन सब को और नीतीश कुमार को बरगलाकर ब्रेन हेमरेज कर दिया. अब नीतीश कुमार खत्म हो गए.