कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने आए राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार को कोडरमा से रवाना होने से पहले मीडिया से बात की. इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राजद प्रमुख लालू यादव दो दिन की चुनावी यात्रा के लिए रविवार को झारखंड आए थे.
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर कहा कि यह सब फालतू बातें हैं. सीएम योगी इस तरह की बातें बोलकर बीजेपी के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है. लालू यादव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची दौरे को लेकर जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झारखंड दौरे से कुछ होने वाला नहीं है. झारखंड में गठबंधन की सरकार बननी तय है.
कोडरमा से बिहार रवाना होने से पहले राजद प्रत्याशी सुभाष यादव और बरकट्ठा विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी जानकी यादव ने सोमवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव से बिशुनपुर रोड स्थित सुभाष यादव के आवास पर मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दोनों प्रत्याशियों को जीत का मूल मंत्र भी दिया.
इस मौके पर कोडरमा प्रत्याशी सुभाष यादव ने कहा कि लगातार 5 सालों से उन्होंने जनता की सेवा की है और आज उन्हें लालू प्रसाद यादव का फिर से आशीर्वाद मिल गया है. वहीं बरकट्ठा प्रत्याशी जानकी प्रसाद यादव भाजपा प्रत्याशी अमित यादव पर निशान साधते हुए कहा कि पिछली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा में नहीं जाने की कसम खाई थी, लेकिन उन्होंने वहां की जनता के साथ धोखा किया है और अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.