पटना:क्या फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार की एनडीए सरकार विपक्ष को डराने की कोशिश कर रही है? ये सवाल इसलिए, क्योंकि मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने देर रात अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर इसको लेकर पोस्ट किया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस फोर्स भेजकर सीएमनीतीश कुमार ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सरकारी आवास को घेर लिया है.
आरजेडी का नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप:आरजेडी ने देर रात पुलिस फोर्स भेजे जाने के बाद 'एक्स' हैंडल पर लिखा, "नीतीश कुमार ने सरकार जाने के डर से हजारों की संख्या में पुलिस भेजकर तेजस्वी यादव के आवास को चारों तरफ से घेर लिया है. ये किसी भी तरह से किसी भी बहाने आवास के अंदर घुसकर विधायकों के साथ अप्रिय घटना करना चाहते हैं. बिहार की जनता नीतीश कुमार और पुलिस के कुकर्म देख रही है. याद रहे हम डरने और झुकने वालों में से नहीं है. ये वैचारिकी का संघर्ष है और हम इसे लड़ेंगे और जीतेंगे, क्योंकि बिहार की न्यायप्रिय जनता इस पुलिसिया दमन का प्रतिकार करेगी. जय बिहार! जय हिन्द."
"आजाद हिंदुस्तान में कभी आपने किसी राज्य के अंदर नहीं देखा होगा कि दल की अगर मैराथन बैठक दो दिनों से चल रही है तो उस पर शासन के अधिकारी का आना, सरकार ने अपना इकबाल ही नहीं बल्कि विश्वास मत भी लगता है खो दिया है."-शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल
क्या है मामला?:दरअसल, शनिवार रात को बड़ी सख्या में पटना पुलिस की टीम तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थी. सिटी एसपी के मुताबिक शिवहर से आरजेडी विधायक चेतन आनंद के भाई ने शिकायत की थी कि चेतन का अपहरण हो गया है, वह 24 घंटे से गायब हैं. हालांकि जब पुलिस ने चेतन से इस बारे में पूछा तो उन्होंने अपहरण की बात से साफ इंकार कर दिया. वहीं आरजेडी का आरोप है कि रात के डेढ़ बजे दोबारा से पुलिस तेजस्वी के आवास पर पहुंच गई.
आज नीतीश कुमार का फ्लोर टेस्ट: बिहार की एनडीए सरकार का आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. नीतीश कुमार को 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है. वहीं महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं. तेजस्वी यादव का दावा है कि सरकार अल्पमत में है, क्योंकि सत्ता पक्ष के कई विधायक उनके साथ हैं. आपको बताएं कि आज बहुमत परीक्षण से पहले स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला होना है.