छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में बड़े इनामी नक्सलियों का सरेंडर, 26 घटनाओं में शामिल डीवीसीएम ममता ने भी किया आत्मसमर्पण - NAXAL SURRENDER IN CHHATTISGARH

उत्तर बस्तर में नक्सली खून खराबा छोड़कर आम जीवन जीने समाज में वापस लौट रहे हैं.

NAXALITES SURRENDER IN CHHATTISGARH
नक्सल सरेंडर छत्तीसगढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2025, 1:04 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 1:49 PM IST

कांकेर:छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. उत्तर बस्तर, कांकेर जिले में 32 लाख के 7 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. सरेंडर नक्सलियों में डीवीसीएम मेंबर ममता भी शामिल है, जो कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रह चुकी है. साल 2025 में जनवरी महीने में अबतक कांकेर में 18 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

कांकेर में 7 इनामी नक्सलियों का सरेंडर: कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला और डीआईजी अमित तुकाराम काम्बले के सामने सातों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. कांकेर डीआईजी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत परतापुर, रावघाट एरिया कमेटी/गढ़चिरौली डिवीजन में सक्रिय सात सीनियर डीवीसीएम इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

नक्सल सरेंडर छत्तीसगढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)

3 मोस्ट वॉन्टेड नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम:डीआईजी ने बताया कि सरेंडर किए 7 नक्सलियों पर 32 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनमें से 3 नक्सलियों पर 8-8 लाख का इनाम था. 1 नक्सली पर 5 लाख और 3 नक्सली सदस्यों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित है. सरेंडर करने वाले सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे हैं. शासन की पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. आगे पुनर्वास नीति के तहत जो भी सहायता दी जाती है, उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा.

26 नक्सली घटनाओं में शामिल रह चुकी है ममता:DVCM ममता उर्फ शांता उर्फ ममतक्का उर्फ गाम्बाला उर्फ वसन्ना बत्तुलै पिता लच्छैया बत्तुलै, पति रामा रेड्डी पासूला उम्र 60 वर्ष, निवासी ग्राम सिरकोण्डा थाना मेट्टीपल्ली मंडल कथलापुर जिला करीमनगर (तेलंगाना) की रहने वाली है. ममता साल 1995 में नक्सल संगठन में भर्ती हुई थी. वर्तमान में उत्तर बस्तर डिवीजन केएएमएस प्रभारी और परमिली दलम सदस्या थी. ममता पर 8 लाख रुपये का इनाम सरकार ने घोषित कर रखा था.

आत्मसमर्पित नक्सलियों की जानकारी

  1. DVCM ममता वर्ष 1996 से वर्ष 2024 के बीच कुल 26 नक्सल घटनाओं मे शामिल रही है.
  2. वर्ष 2011 ग्राम सुलंगी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना, जिसमें बीएसएफ के 02 जवान शहीद हो गये और 2 नक्सली सदस्य मारे गए.
  3. वर्ष 2018 ग्राम महला कैम्प अटैक की घटना. ग्राम महला के पास एम्बुश की घटना में बीएसएफ के 2 जवान शहीद, 1जवान घायल हुआ. माओवादी सदस्य आकाश, 1 महिला नक्सली सदस्य घायल.
  4. वर्ष 2015 ग्राम मेटाबोदेली (चारगांव) माईंस आगजनी की घटना, ग्राम गुदुंल में पंचायत चुनाव वर्ष 2015 ग्राम कोयलीबेड़ा और मरकानार आईईडी विस्फोट की घटनामें पुलिस के 2 जवान शहीद हुए.
  5. वर्ष 2019 ग्राम कागबरस एवं चिलपरस के बीच गाड़ियों में आगजनी की घटनाओं में ममता शामिल थी.

8 लाख का इनामी दिनेश: दिनेश मट्टामी पर भी 8 लाख का इनाम घोषित था. ग्राम टेकामेटा थाना सोनपुर जिला नारायणपुर का रहने वाला था. वर्ष 2021 नक्सल संगठन भर्ती हुआ था. मिलिट्री कंपनी नम्बर-10 का सदस्य था. वर्ष 2024 में ग्राम हिदूर सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल रहा है.

डीवीसीएम रमेश का गार्ड था 8 लाख का इनामी आयतु राम:आयतु राम पोटाई पर भी 8 लाख का इनाम था. ग्राम करकापाल थाना कोड़ेकुर्से जिला कांकेर का रहने वाला था. वर्ष 2018 नक्सल संगठन में भर्ती हुआ था. मिलिट्री कंपनी नंबर-05 का सदस्य था. डीवीसीएम रमेश का गार्ड भी रहा है. वर्ष 2018 माह नवंबर ग्राम गोमे और मिण्डी के बीच एम्बुश की घटना, वर्ष 2019 ग्राम महला एम्बुश की घटना, वर्ष 2019 ग्राम आलपरस, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना, वर्ष 2020 ग्राम पतकालबेड़ा पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना को अंजाम देने में शामिल था.

सुकमा में 52 लाख के इनामी नक्सलियों का सरेंडर, नियाद नेल्लानार योजना से हुए प्रभावित
नक्सलवाद से मोहभंग: नारायणपुर के अबूझमाड़ में 29 नक्सलियों का सरेंडर, सरकार से की माड़ के विकास की मांग
लोन वर्राटू से नक्सली चारों खाने चित, फिर तीन इनामी माओवादियों का सरेंडर
Last Updated : Jan 31, 2025, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details