रीवा। जिले के जनेह थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में 6 वर्षीय मासूम 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. हादसे की खबर लगते ही मौके पर रेस्क्यू दल के आलावा पुलिस और प्रशानिक टीम पहुंची. रेस्क्यू दल पिछले 15 घंटे से खुदाई कर रहा है और मासूम को निकालने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभीतक सफलता नहीं मिली है. मौके पर डॉक्टरों की टीम भी तैनात है. मयंक की स्थिति जानने के लिए बोरवेल में कैमरा भेजा गया है. वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने X पर ट्वीट करत हुए बच्चे के जल्द सुरक्षित निकलने की कामना की है.
रीवा में 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम
वहीं दूसरे विकल्प के तौर पर जेसीबी के मध्यम से खुदाई करने का कार्य शुरु कर दिया गया है. जिससे की जल्द ही बच्चे को रेस्क्यू करके बाहर निकाला जा सके. दरअसल घटना रीवा जिले के जनेंह थाना क्षेत्र अंर्तगत मनिका गांव की है. यहां पर रहने वाला 6 वर्षीय मासूम मयंक आदिवासी अन्य बच्चों के साथ दोपहर 3 बजे घर से दूर गेहूं के खेत में गया हुआ था. खेलते-खेलते बच्चा अचानक खेत में खुदे 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. हादसे की खबर लगते ही परिजन मौके पर दौड़े और पुलिस को घटना की सूचना दी.
बोरवेल में ऑक्सीजन सिलेंडर देने की तैयारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरु किया. डॉक्टरो की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची है. 60 फीट गहरे बोरवेल के अन्दर ऑक्सीजन सिलेण्डर डालने के तैयारी की जा रही है. साथ ही SDRF की टीम को सूचना दी गई है, ताकि रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके. इसके आलावा जेसीबी के मध्यम से खुदाई का आर्य की युद्ध स्तर पर जारी है.
मौके पर कलेक्टर एसपी तैनात
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधिक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचे. उनके द्वारा लागातार रेस्क्यू अभियान की निगारनी की जा रही है. बताया जा रहा है की दो जेसीबी के माध्यम से खुदाई का कार्य शुरु करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक तकरीब 25 से 30 फीट खुदाई की जा चुकी है. साथ ही बोरवेल में एक कैमरा भी भेजा गया है. जिससे मयंक के स्वस्थ होने की जानकारी जुटाई जा रही है. जिला प्रशासन ने बनारस से NDRF एक टीम को मौके पर बुलाया है. जिसे रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके और मासूम मयंक को 60 फीट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला जा सके. बनारस से NDRF की टीम रवाना हो चुकी है, जो कुछ ही घंटो में घटना स्थल पहुंच जाएगी.