अग्निवीरों को नौकरी में आरक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार, कारगिल दिवस पर सीएम साय का बड़ा ऐेलान - Reservation for Agniveer - RESERVATION FOR AGNIVEER
RESERVATION FOR AGNIVEER छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने बड़ा फैसला किया है. अग्निवीरों को साय सरकार ने आरक्षण देने का ऐलान किया है. इस फैसले ऐसे युवा जो सेना में अग्निवीर से रिटायर करेंगे उन्हें छत्तीसगढ़ पुलिस में प्राथमिकता मिलेगी. Big announcement for Agniveers
छत्तीसगढ़ में अग्निवीरों को चिंता नहीं (ETV BHARAT)
रायपुर: अग्निवीरों के लिए लगातार देश से खुशखबरी आ रही है. सीआईएसएफ, बीएसएफ और अन्य पैरामिलिट्री फोर्स में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने का ऐलान संबंधित फोर्स के प्रमुखों ने किया है. उसके बाद देश के अन्य राज्यों से अग्निवीरों को नौकरी में सहूलियत देने की खबर आ रही है. छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने अग्निवीरों को पुलिस फोर्स की नौकरी में आरक्षण देने का ऐलान किया है.
छत्तीसगढ़ पुलिस में अग्निवीरों को मिलेगी छूट: छत्तीसगढ़ पुलिस की नौकरी में अग्निवीरों को आरक्षण दिए जाने का ऐलान साय सरकार ने किया है. रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने यह ऐलान किया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अग्निवीरों को छत्तीसगढ़ पुलिस की आरक्षक की नौकरी में समावेशित करने की सुविधा का ऐलान किया है.
जेल प्रहरी वन प्रहरी समेत कई नौकरियों में अग्निवीरों को सुविधा: सीएम विष्णुदेव साय ने जेल प्रहरी की नौकरी में भी अग्निवीरों को समावेशित करने की सुविधा का ऐलान किया है. रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अग्निवीरों के लिए घोषणा करते हुए हमें खुशी हो रही है. हमारी छत्तीसगढ़ सरकार अग्निवीरों को पुलिस आरक्षक, जेल प्रहरी, वनरक्षक जैसी नौकरियों में समावेशित करेगी. आरक्षण से जुड़े निर्देश शीघ्र जारी हो जाएंगे.
इस घोषणा के बाद राज्य के युवा जो अग्निवीर में नौकरी के लिए जाने की तैयारी कर रहे हैं उन्हें रिटायरमेंट के बाद काफी सहूलियत होगी. उन्हें नौकरी के लिए कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा.यूपी सरकार ने भी अग्निवीरों को नौकरी में प्राथमिकता देने का ऐलान किया है. अग्निवीरों को सेवा समाप्ति के बाद छत्तीसगढ़ में विशेष आरक्षण दिया जाएगा.