दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी से मिलीं रेखा गुप्ता - REKHA GUPTA MET PM MODI

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आज प्रधानमंत्री से मुलाकात की और कामकाज से संबंधित मुद्दों की जानकारी दी.

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 22, 2025, 3:53 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 6:08 PM IST

नई दिल्ली:मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचीं. उन्होंने पीएम को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया और बीते दो दिनों के दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद जो कामकाज से संबंधित मुद्दे हैं उन पर भी जानकारी साझा की. इससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ से भी भेंट की. इस शिष्टाचार मुलाकात के बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो साझा की.

बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री है. 19 फरवरी की देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया था. इसके बाद अगले दिन गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी शपथ ली थी. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता और एनडीए घटक दल के भी शीर्ष नेता भी रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे.

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शुक्रवार को कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके चुनावी संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लेआउट प्लान के बारे में चर्चा की. साथ ही अधिकारियों से इनको पूरा करने के लिए कहा. बैठक से निकलने के दौरान रेखा गुप्ता ने कहा था कि सभी अधिकारियों से विभागों के कामकाज का स्टेटस लिया जा रहा है, जो कमिटमेंट हमने जनता से किए हैं उनको पूरा करने की पूरी कोशिश है. आज इस बैठक को लेकर रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से जानकारी साझा की.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Feb 22, 2025, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details