नई दिल्ली:मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचीं. उन्होंने पीएम को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया और बीते दो दिनों के दौरान अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ हुई मीटिंग के बाद जो कामकाज से संबंधित मुद्दे हैं उन पर भी जानकारी साझा की. इससे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ से भी भेंट की. इस शिष्टाचार मुलाकात के बाद राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया एक्स पर फोटो साझा की.
बता दें कि रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री है. 19 फरवरी की देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया था. इसके बाद अगले दिन गुरुवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद 6 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर भी शपथ ली थी. रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता और एनडीए घटक दल के भी शीर्ष नेता भी रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में शामिल हुए थे.