नई दिल्ली:दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की. पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में, आतिशी सरकार ने "मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना" के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का निर्णय किया है. इस योजना का रजिस्ट्रेशन कल से शुरू हो जाएगा, जिसमें महिलाओं को रजिस्ट्रेशन कार्ड भी दिया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस योजना की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा, "18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी" उन्होंने बताया कि इसी योजना के तहत चुनाव जीतने के बाद महिलाओं को 1000 रुपये की जगह हर महीने 2100-2100 रुपये मिलने लगेंगे. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जल्द ही गली-गली, घर-घर जाकर महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगे. रजिस्ट्रेशन करने के बाद महिलाओं के खातों में 1000 रुपये आने शुरू हो जाएंगे.
"मैं दो बड़ी घोषणाएं करने आया हूं, दोनों ही महत्वपूर्ण हैं. ये घोषणाएं दिल्ली की महिलाओं और उनके सशक्तिकरण से संबंधित हैं. मैंने वादा किया था कि हर महिला को उसके खाते में हर महीने ₹1,000 मिलेंगे. आज मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि सीएम आतिशी के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने आज सुबह 10 बजे हर महिला के खाते में हर महीने ₹1,000 जमा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.''- अरविंद केजरीवाल, AAP के राष्ट्रीय संयोजक