बस्तर में बैकफुट पर लाल आतंक, बीजापुर में अलग अलग क्षेत्रों से 5 नक्सली गिरफ्तार - Naxalites Arrested In Bijapur - NAXALITES ARRESTED IN BIJAPUR
बस्तर में लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का प्रहार लगातार जारी है. जिसकी वजह से नक्सलियों के हौसले पस्त हैं. बस्तर के बीजापुर में अलग अलग क्षेत्रों से सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
बीजापुर: बस्तर के बीजापुर में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का एक्शन जारी है. इस साल पूरे बस्तर क्षेत्र में 100 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन में ढेर कर दिया है. बीजापुर में भी सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई नक्सलियों पर जारी है. यही वजह है कि अब नक्सलियों की प्लानिंग को फेल करते हुए सिक्योरिटी फोर्स के जवान लगातार ऑपरेशन चला रहा है. इसकी वजह से कई नक्सली गिरफ्तार हो रहे हैं. बीजापुर में सोमवार को सुरक्षाबलों ने कुल 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
टीआई के वाहन में ब्लास्ट करने वाले नक्सली अरेस्ट: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने टीआई की गाड़ी में ब्लास्ट करने वाले एक खूंखार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए नक्सली का नाम अशोक कोसरा है. इसने 15 मई 2014 को टीआई की गाड़ी में ब्लास्ट किया था. जिसमें बीजापुर टीआई और उनके ड्राइवर बाल बाल बचे थे.
बीजापुर के पेद्दागुलेर से दो नक्सली गिरफ्तार: सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने बीजापुर के पेद्दागेलुर से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इसमें ईरया कड़ती उर्फ बंडु और लक्ष्मण फुलसुम ऊर्फ लखमा शामिल है. ईरया कड़ती उर्फ बंडु की उम्र 35 साल और फुलसुम की उम्र 29 साल है. ये दोनों 8 फरवरी को सीआरपीएफ की टीम पर हमले में शामिल थे. जिसमें फायरिंग के दौरान एक ग्रामीण की मौत हो गई थी. दोनों नक्सलियों पर एक एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
गंगालूर और मेटापाल से दो नक्सली गिरफ्तार: सोमवार को ही सुरक्षाबलों ने तीसरे घटनाक्रम में गंगालूर और मेटापाल इलाके से दो नक्सलियों को दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों नक्सली जन मिलिशिया सदस्य हैं. इनमें कमलू पूनेम और गोपाल पूनेम शामिल हैं. दोनों के खिलाफ गंगालूर थाने में एक एक स्थाई वारंट लंबित है. आठ फरवरी 2014 को दोनों नक्सलियों ने पुसनार में एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. जबकि 12 फरवरी 2012 को गंगालूर मंझारपारा में आईईडी प्लांट किया था.