अयोध्या: 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आज 2 माह पूरे हो रहे हैं. इसी के साथ राम लाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है. 23 जनवरी से 21 मार्च तक एक करोड़ 12 लाख श्रद्धालु रामलला के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. पर्यटन विभाग की मानें तो प्रतिदिन एक लाख से सवा लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं मंगलवार, शनिवार और रविवार को यह संख्या और बढ़ जाती है.
जितने साल भर में आते थे श्रद्धालु, उतने दो माह में आए
बीते वर्षों में अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. आंकड़ों के मुताबिक 2017 में 1,7857858 श्रद्धालुओं ने अयोध्या में दर्शन-पूजन किए थे, जिसमें 1,78,32,717 भारतीय और 25,141 विदेशी शामिल हैं. वहीं 2018 में 1,95,34,824 भारतीय और 28,335 विदेशी नागरिक पहुंचे थे. वर्ष 2019-20 में कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली और क्रमश: 2,04,91,724 व 61,96,148 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे.
वहीं वर्ष 2021 में 1,57,43,359 भारतीय एवं 431 विदेशी पर्यटकों ने अयोध्या में दर्शन पूजन किया. 2021 में यह संख्या एक बार फिर बढ़ी और 1,57,43,790 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आए. इसी क्रम में वर्ष 2022 में 2,21,12,402 भारतीय एवं 26,403 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे.