उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

रामलला के दर्शन का बना रिकॉर्ड, प्राण प्रतिष्ठा से अब तक 1.12 करोड़ भक्त शीश नवाने पहुंचे - Record of darshan Ramlala - RECORD OF DARSHAN RAMLALA

22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आज 2 माह पूरे हो रहे हैं. इसी के साथ राम लाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है. 23 जनवरी से 21 मार्च तक एक करोड़ 12 लाख श्रद्धालु रामलला के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 9:25 AM IST

अयोध्या: 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के आज 2 माह पूरे हो रहे हैं. इसी के साथ राम लाल के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है. 23 जनवरी से 21 मार्च तक एक करोड़ 12 लाख श्रद्धालु रामलला के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं. पर्यटन विभाग की मानें तो प्रतिदिन एक लाख से सवा लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं मंगलवार, शनिवार और रविवार को यह संख्या और बढ़ जाती है.

जितने साल भर में आते थे श्रद्धालु, उतने दो माह में आए

बीते वर्षों में अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या में कई गुना वृद्धि हुई है. आंकड़ों के मुताबिक 2017 में 1,7857858 श्रद्धालुओं ने अयोध्या में दर्शन-पूजन किए थे, जिसमें 1,78,32,717 भारतीय और 25,141 विदेशी शामिल हैं. वहीं 2018 में 1,95,34,824 भारतीय और 28,335 विदेशी नागरिक पहुंचे थे. वर्ष 2019-20 में कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखने को मिली और क्रमश: 2,04,91,724 व 61,96,148 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे.

वहीं वर्ष 2021 में 1,57,43,359 भारतीय एवं 431 विदेशी पर्यटकों ने अयोध्या में दर्शन पूजन किया. 2021 में यह संख्या एक बार फिर बढ़ी और 1,57,43,790 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आए. इसी क्रम में वर्ष 2022 में 2,21,12,402 भारतीय एवं 26,403 विदेशी पर्यटक अयोध्या पहुंचे.

2023 में तेजी से बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या

वर्ष 2023 में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी. 2023 में वर्ष भर में कुल 5,75,15,423 श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे. इनमें 5,75,07,005 भारतीय श्रद्धालु व 8418 विदेशी श्रद्धालु शामिल रहे. इस वर्ष 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से 20 मार्च तक 1 करोड़ 12 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच कर रामलला का दर्शन कर चुके हैं.

अयोध्या में युवाओं को मिला रोजगार

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से रोजगार में भी वृद्धि हो रही है. सूनी पड़ी दुकानों पर अब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा खान-पान होटल रेस्टोरेंट और सजावटी सामानों की दुकानों पर खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में व्यापार बढ़ा है, कई नए व्यवसाय जुड़ गए हैं. दुकानों की स्थितियों परिस्थितियों में भी बदलाव हुआ है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी पहुंचे अयोध्या, दर्शनकर रामलला का लिया आशीर्वाद, भावुक हुए केशव महाराज - IPL 2024 News

यह भी पढ़ें : IPL से पहले केशव महाराज और रवि बिश्नोई ने अयोध्या में राम मंदिर के किए दर्शन - IPL 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details