अमरावती: आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली में एक फार्मा कंपनी की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक अच्युतपुरम SEZ में एसेंशिया कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट हुआ है. रिएक्टर में विस्फोट लंच के समय हुआ.
इस घटना में कुल एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी घायल हुए हैं, जबकि कई शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, घायलों का अनकापल्ली शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक फार्मा कंपनी के आसपास रहने वाले गांव वाले विस्फोट की आवास से घबरा गए थे.अधिकारी फिलहाल घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं.
मृतकों के परिजनों को एक करोड़ और गंभीर रूप से घायलों को मिलेंगे 50 लाख : सीएम नायडू
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू ने बताया कि घटना पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की जा रही है. उन्होंने दुर्घटना वाली फार्मा कंपनी का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा की. बाद में मुख्यमंत्री ने मीडिया को बताया गया कि इस घटना में मरने वालों के परिजनों को एक करोड़ रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50 लाख रुपये तथा घायलों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के साथ खड़े रहने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अच्युतपुरम एसईजेड कंपनियों में कुछ संगठनों ने पूर्ण सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया. चंद्रबाबू ने कहा कि उद्योगों में सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उद्योग में पूर्ण सुरक्षा मानकों को लागू नहीं किया गया है. इस एसईजेड में पिछले पांच वर्षों में विशाखापत्तनम में 119 घटनाओं में 120 लोगों की मौत हो चुकी है.