मुंबई:महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर घमासान मचा हुआ है. महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलने के बाद गठबंधन में खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और उनकी पार्टी के नेताओं ने राज्य में महायुति की सरकार बनने पर 'लड्डू' के साथ जश्न मनाया.
राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. यह एक शानदार जीत है. मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को भारी जीत मिलेगी. मैं समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं. मैं महायुति पार्टियों के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं. ये ढाई साल के कामकाज का फल मिला है.'
इसपर शिवसेना सांसद संजय राउत ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये नतीजे हमें स्वीकार नहीं है, कुछ तो गड़बड़ है. केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुआ कहा कि लोग कद्दारी कैसे स्वीकार कर सकते हैं. पूरी मशीनरी उन्होंने कब्जे में कर ली है. शिंदे के विधायक कैसे चुनाव जीत सकते हैं. ये जनादेश नहीं हो सकता है. ये जनता का निर्णय नहीं है. महाराष्ट्र की जनता कभी बेइमान नहीं हो सकती है.
एग्जिट पोल के नतीजों से नेताओं में उबाल है. इस बीच राजनीतिक शब्द बाण तेज हो गए हैं. महाराष्ट्र और झारखंड में काउंटिंग को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतगणना केंद्रों पर सुबह से ही नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में आज का दिन बहुत ही रोचक होनेवाला है.
मतगणना से पहले बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, 'हमें विश्वास है कि दोनों राज्यों में भाजपा-एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विजन के तहत, महाराष्ट्र और झारखंड राहुल गांधी की सांप्रदायिक राजनीति, विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर देंगे. महाराष्ट्र और झारखंड के मतदाता पीएम मोदी के 'एक हैं तो सुरक्षित हैं' नारे के साथ हैं. बड़ी संख्या में मतदान करने वाली महिला मतदाता महाराष्ट्र और झारखंड का भाग्य तय करेंगी. जैसे हरियाणा ने कांग्रेस की झूठ की दुकान का पर्दाफाश किया वैसे महाराष्ट्र और झारखंड पीएम नरेंद्र मोदी के विकास को चुनेंगे.'
मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा, 'एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने जिस तरह से इन ढाई सालों में काम किया है, उससे एक बात साफ है कि लोगों ने उनके काम के आधार पर वोट दिया है. यह इतिहास बन जाएगा क्योंकि आज हैट्रिक लगेगी.'
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'महाराष्ट्र की जनता महा विकास अघाड़ी को विजयी बनाएगी. हमें एक बार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका मिलेगा. जिस तरह से महाराष्ट्र ने ढाई साल में भ्रष्टाचार, लूट और महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों की समस्या देखी और जिस तरह से दिल्ली में सरकार चलाने की कोशिश की गई, महाराष्ट्र ने भी उसे देखा. हमारी जीत पक्की है.'