मेरठ :जिले के पल्लपुरम इलाके में आरोपी की धमकी से परेशान होकर रेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार रात की है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. किशोरी के साथ युवक ने रेप किया था. मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने रास्ता रोक कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी. इससे किशोरी परेशान चल रही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना प्रभारी राजेश कुमार कम्बोज ने बताया कि मेरठ के पल्लपुरम थाना क्षेत्र के एक कालोनी में 8 जनवरी से मुजफ्फरनगर निवासी महिला किराए पर रहती है. उसके पति की मौत हो चुकी है. परिवार में 2 छोटे बेटों के अलावा 17 साल की बेटी भी थी. महिला प्राइवेट नौकरी कर परिवार का पालन-पोषण करती है. मुजफ्फरनगर में साल 2020 में राजीव ने बेटी के साथ रेप किया था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुजफ्फरनगर कोर्ट में केस का ट्रायल चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था, लेकिन बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया. किशोरी की मां ने बताया कि मुकदमे में तारीख थी. वह बेटी के साथ मुजफ्फरनगर जा रही थी. इस दौरान आरोपी ने रास्ता रोक लिया. मां-बेटी से हाथापाई की. इसके बाद मुकदमा वापस लेने की धमकी दी. इससे बेटी परेशान चल रही थी.