उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, किशोरी और उसकी मां पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था आरोपी - मेरठ किशोरी आत्महत्या

मेरठ में रेप पीड़िता ने आरोपी की धमकी से परेशान होकर जान (rape threat victim commits suicide) दे दी. घर पर उसकी लाश मिली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 10:00 AM IST

मेरठ :जिले के पल्लपुरम इलाके में आरोपी की धमकी से परेशान होकर रेप पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार रात की है. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. किशोरी के साथ युवक ने रेप किया था. मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने रास्ता रोक कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी थी. इससे किशोरी परेशान चल रही थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना प्रभारी राजेश कुमार कम्बोज ने बताया कि मेरठ के पल्लपुरम थाना क्षेत्र के एक कालोनी में 8 जनवरी से मुजफ्फरनगर निवासी महिला किराए पर रहती है. उसके पति की मौत हो चुकी है. परिवार में 2 छोटे बेटों के अलावा 17 साल की बेटी भी थी. महिला प्राइवेट नौकरी कर परिवार का पालन-पोषण करती है. मुजफ्फरनगर में साल 2020 में राजीव ने बेटी के साथ रेप किया था. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. मुजफ्फरनगर कोर्ट में केस का ट्रायल चल रहा है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था, लेकिन बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया. किशोरी की मां ने बताया कि मुकदमे में तारीख थी. वह बेटी के साथ मुजफ्फरनगर जा रही थी. इस दौरान आरोपी ने रास्ता रोक लिया. मां-बेटी से हाथापाई की. इसके बाद मुकदमा वापस लेने की धमकी दी. इससे बेटी परेशान चल रही थी.

शुक्रवार की रात को महिला किसी काम से बाहर गई थी. किशोरी घर में अकेली थी. इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. थाना प्रभारी के अनुसार पीड़िता लंबे समय से शामली में अपनी बुआ के पास रह रही थी. उसका छोटा भाई भी साथ रह रहा था. मां ने किशोरी और बेटे को मेरठ आकर रहने के लिए कहा था. दोनों मेरठ नहीं आए. 30 जनवरी को महिला और पीड़िता मुजफ्फरनगर कोर्ट में गई थीं. पुलिस के अनुसार किशोरी मां के साथ नहीं रहना चाहती थी, जबकि मां उस दबाब बना रही थी, इससे बेटी नाराज थी. इसी की वजह से उसने जान दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :पत्नी से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या, पहले प्रयास में पुलिस ने बचाया, कुछ घंटे बाद घर पहुंच दे दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details