चंडीगढ़ : हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को इस बारे में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कसौली के होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया.
मोहनलाल बडौली पर रेप की एफआईआर :पीड़िता ने एफआईआर में दी गई शिकायत में कहा है कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा दिया और सिंगर रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में एक्ट्रेस बनाने की बात कही थी. इसके बाद उसका रेप किया गया. फिर उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं। इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई.
कसौली घूमने गई थी पीड़िता :पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो हरियाणा के सोनीपत में नौकरी करती है. 3 जुलाई 2023 को वो अपनी सहेली और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी. वहां पर वे सोलन के कसौली के होटल में रुके थे. वहां उसे दो शख्स मिले जो वहीं रुके हुए थे. उसमें से एक मोहनलाल बडौली जो अपनेआप को राजनेता बता रहा था. दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान ने अपनेआप को सिंगर बताया. बात करते–करते वो हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं.
लालच दिया, शराब पिलाई :पीड़िता ने आगे बताया कि जयभगवान ने उसे कहा कि वो उसे अपने एल्बम में अभिनेत्री का रोल देगा. मोहनलाल बडौली ने कहा कि वो मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा. मेरी ऊपर तक बहुत पहुंच है. फिर बातों–बातों में शराब ऑफर की. मना करने के बावजूद हमें जबरन शराब पिला दी.
छेड़छाड़ के बाद रेप किया :पीड़िता ने बताया कि शराब पिलाने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की. जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने सहेली को डरा-धमकाकर एक तरफ बैठाया. फिर धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा. इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया. मेरी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना ली. उन्होंने हमें धमकी दी कि पुलिस में अगर शिकायत की तो तुम्हें गायब करवा दूंगा. कहीं तुम्हारा पता तक नहीं चलेगा.
वीडियो, फोटो डिलीट करवाई जाए :पीड़िता का आरोप है कि डर और शर्म के मारे वो सहम गई और फिर रोने लगी. हम ना कुछ कर पाए और न ही कुछ बोल पाए. इसके बाद हमें डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया. करीब 2 महीने बाद हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया गया और वहां झूठा केस दर्ज करने की कोशिश की गई. उनके फोन से वीडियो और फोटो डिलीट करवाई जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.