हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की FIR, हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर भी केस दर्ज - RAPE CASE AGAINST MOHANLAL BADOLI

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. हिमाचल के कसौली में एफआईआर हुई है.

Rape case registered against Haryana BJP state president Mohan Lal Badoli and singer Rocky Mittal in Kasauli Himachal
हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की FIR (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2025, 4:38 PM IST

Updated : Jan 14, 2025, 7:45 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है. हिमाचल प्रदेश के कसौली पुलिस थाने में 13 दिसंबर 2024 को इस बारे में एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कसौली के होटल में जबरन शराब पिलाकर रेप किया गया.

मोहनलाल बडौली पर रेप की एफआईआर :पीड़िता ने एफआईआर में दी गई शिकायत में कहा है कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा दिया और सिंगर रॉकी मित्तल ने उसे अपनी एल्बम में एक्ट्रेस बनाने की बात कही थी. इसके बाद उसका रेप किया गया. फिर उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया. इस दौरान उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई गईं। इसके बाद पंचकूला में उसे केस में फंसाने की कोशिश की गई.

कसौली घूमने गई थी पीड़िता :पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो हरियाणा के सोनीपत में नौकरी करती है. 3 जुलाई 2023 को वो अपनी सहेली और अमित के साथ घूमने के लिए आई थी. वहां पर वे सोलन के कसौली के होटल में रुके थे. वहां उसे दो शख्स मिले जो वहीं रुके हुए थे. उसमें से एक मोहनलाल बडौली जो अपनेआप को राजनेता बता रहा था. दूसरा रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान ने अपनेआप को सिंगर बताया. बात करते–करते वो हमें अपने कमरे में ले गए और बोले कि बैठकर बात करते हैं.

लालच दिया, शराब पिलाई :पीड़िता ने आगे बताया कि जयभगवान ने उसे कहा कि वो उसे अपने एल्बम में अभिनेत्री का रोल देगा. मोहनलाल बडौली ने कहा कि वो मुझे सरकारी नौकरी दिलवा देगा. मेरी ऊपर तक बहुत पहुंच है. फिर बातों–बातों में शराब ऑफर की. मना करने के बावजूद हमें जबरन शराब पिला दी.

छेड़छाड़ के बाद रेप किया :पीड़िता ने बताया कि शराब पिलाने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की. जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने सहेली को डरा-धमकाकर एक तरफ बैठाया. फिर धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो तुझे मरवा दूंगा. इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से मेरे साथ रेप किया. मेरी अश्लील फोटो खींची और वीडियो बना ली. उन्होंने हमें धमकी दी कि पुलिस में अगर शिकायत की तो तुम्हें गायब करवा दूंगा. कहीं तुम्हारा पता तक नहीं चलेगा.

वीडियो, फोटो डिलीट करवाई जाए :पीड़िता का आरोप है कि डर और शर्म के मारे वो सहम गई और फिर रोने लगी. हम ना कुछ कर पाए और न ही कुछ बोल पाए. इसके बाद हमें डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया गया. करीब 2 महीने बाद हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया गया और वहां झूठा केस दर्ज करने की कोशिश की गई. उनके फोन से वीडियो और फोटो डिलीट करवाई जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

कैबिनेट मंत्री आरती राव ने क्या कहा ? :वहीं झज्जर में जब हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी केस दर्ज हुआ है, पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी, तब सच्चाई सबके सामने आएगी.

मोहनलाल बडौली पर एफआईआर पर कैबिनेट मंत्री आरती राव का बयान (Etv Bharat)

सोलन के एसपी ने क्या कहा ? :वहीं हिमाचल प्रदेश के सोलन के एसपी गौरव सिंह ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस थाना कसौली में 13 दिसम्बर 2024 को मामला दर्ज किया गया है और पुलिस लगातार उसकी जांच कर रही हैं. पीड़िता के मुताबिक घटना 7 जुलाई 2023 की हैं, जब उसका रेप किया गया हैं. आपको बता दें कि फिलहाल पूरे मामले में अभी तक हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल का कोई पक्ष सामने नहीं आया है.

हिमाचल में रेप की FIR कॉपी (Etv Bharat)
हिमाचल में रेप की FIR कॉपी (Etv Bharat)
हिमाचल में रेप की FIR कॉपी (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :"जल्लाद को जल्दी बुलाओ, राक्षस को फांसी देनी है", मासूम बच्ची से रेप-हत्या के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश

ये भी पढ़ें :हरियाणा में "हैवान" गिरफ्तार, नूंह में रेप के बाद मासूम बच्ची का हुआ था मर्डर

ये भी पढ़ें :'खाकी' हुई दागदार: करनाल के दो SI पर लगे रेप के आरोप, 50 लाख की रिश्वत थाने में आपस में बांटने के भी आरोप

Last Updated : Jan 14, 2025, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details