भिवानी-महेंद्रगढ़ :सेना में भर्ती के लिए अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अग्निवीर योजना को लेकर बड़ा बयान दे डाला है. साथ ही वे भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के नॉमिनेशन के मामले को लेकर बीजेपी नेताओं पर खूब भड़के और कहा कि उन्हें इसके बारे में सूचना तक नहीं दी गई और कुछ लोगों ने धर्मबीर के साथ ना होने का भ्रम फैलाया.
"अग्निवीर योजना में चाहते हैं बदलाव " :केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि वे खुद अग्निवीर स्कीम के बजाय सेना में पुराने नियमों के तहत भर्ती चाहते हैं. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी की दोबारा सरकार आने पर वे अपनी बात पार्टी और सरकार के सामने जरूर रखेंगे और अग्निवीर योजना पर दोबारा विचार करने को बोलेंगे.
" कुछ लोगों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की " : वहीं महेंद्रगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान वे बीजेपी नेताओं पर खूब भड़कते हुए नज़र आए. उन्होंने मंच से कहा कि उन्हें चौधरी धर्मबीर सिंह के नामांकन के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई. उन्होंने आगे धमकी भरे अंदाज़ में बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद वे इस मामले में सबकी ख़बर जरूर लेंगे. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वे चौधरी धर्मबीर सिंह के नामांकन के लिए नहीं पहुंच पाए तो भ्रम फैलाने की कोशिश की गई कि वे चौधरी धर्मबीर सिंह के साथ नहीं है. वे बिरादरी में फंस गए हैं और चौधरी धर्मबीर सिंब को चुनाव जिताना ही नहीं चाहते, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने इस दौरान लोगों से चौधरी धर्मबीर सिंह के लिए वोट देने की भी अपील की. इसके बाद उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद हरियाणा का मानचित्र बदल जाएगा. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री तब बन पाएंगे, जब हम बनने देंगे.