झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

कुवैत अग्निकांडः रांची के युवक अली की भी मौत, शव के इंतजार में परिजन - Kuwait fire accident - KUWAIT FIRE ACCIDENT

Ranchi youth died in Kuwait. रांची के भी एक युवक की कुवैत अग्निकांड में मौत हुई है. परिजन उसके शव आने का इंतजार कर रहे हैं. युवक रांची के हिंदपीढ़ी का रहने वाला था. वह कुछ दिन पहले ही कवैत गया था.

Ranchi youth died in Kuwait fire accident
कुवैत में मारे गए युवक की फाइल फोटो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 14, 2024, 9:39 AM IST

रांचीः कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में रांची के रहने वाले एक युवक की भी मौत हो गई है. रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले 22 वर्षीय अली हसन 18 दिन पहले ही नौकरी के लिए कुवैत गए थे. अग्निकांड में जलकर उसकी भी मौत हो गई. परिजन शव के आने का इंतजार कर रहे हैं.

घर में मातम

कुवैत में बुधवार को हुए अग्निकांड में रांची के 22 वर्षीय मोहम्मद अली हसन की मौत हो गई. रांची के हिंदीपीढ़ी स्थित निजाम नगर के रहने वाले अली इसी साल 24 मई को ही कुवैत गए थे. कुवैत के सुपर मार्केट में अली बतौर सेल्समैन का काम कर रहा था. अली हसन के बड़े भाई आदिल हसन भी सऊदी में काम करते हैं. अली के परिजनों ने बताया कि कुवैत में आग की सूचना पर परिजनों ने बुधवार को कई बार अली से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद उसके भाई के द्वारा यह जानकारी मिली कि अली की आग में जलने की वजह से मौत हो गई है.

सरकार से मांगी मदद

अली के पिता मुबारक हुसैन ने बताया कि वह अपने बच्चे के शव का इंतजार कर रहे हैं, इसके लिए उन्होंने सरकार से भी मदद मांगी है. मुबारक हुसैन ने बताया कि अली अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था. उसकी मौत की खबर से पूरा परिवार सदमे में है. वहीं मुबारक हुसैन ने बताया है कि केंद्र सरकार की मदद से कुवैत अग्निकांड में जितने भी लोगों की मौत हुई है सभी के शवों को भारत लाया जा रहा है उम्मीद है जल्दी उनके बेटे का शव भी रांची पहुचेगा ,जिसके बाद उसे मिट्टी दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

कुवैत अग्निकांड : 45 भारतीयों के पार्थिव शरीर लेकर भारतीय वायुसेना का विमान कोच्चि के लिए रवाना - Kuwait fire tragedy

कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री, घयलों से की मुलाकात, एयरफोर्स वन से भारत लाए जाएंगे मृतकों का शव - Kuwait Fire

कुवैत अग्निकांड: मरने वालों में 16 केरलवासी शामिल, वायुसेना के विमान से भारत लाए जाएंगे शव - Kuwait Fire Incident

ABOUT THE AUTHOR

...view details