भोपाल।रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का शनिवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने हैदराबाद के अस्पताल में सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली. वह 88 वर्ष के थे. रामोजी राव कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 6 जून को हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से फिल्मी और राजनीतिक जगत में दुख की लहर है. पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू सहित देश भर के राजनेता और फिल्मी सितारों ने दुख जाताया है. मध्य प्रदेश के नेता भी रामोजी राव के निधन की खबर से शॉक्ड हैं. सीएम मोहन यादव, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सहित कई नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दी है.
रामोजी राव का निधन मीडिया व मनोरंजन जगत के लिए क्षति
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रामोजी राव के निधन पर 'X' पर लिखा कि ईनाडु, ईटीवी मीडिया समूह एवं रामोजी ग्रुप के संस्थापक पद्म विभूषण श्री रामोजी राव जी का निधन फिल्म, मीडिया व मनोरंजन जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. बाबा महाकाल पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल स्वजनों को यह असह्य दुःख सहन की शक्ति दें, यही प्रार्थना है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ''ईनाडु व रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक,पद्म विभूषण श्री रामोजी राव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका निधन पत्रकारिता और फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें व शोकमय परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें। ॐ शांति.
मीडिया और मनोरंजन जगत के विकास में दिया गया योगदान अविस्मरणीय : शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामोजी राव के निधन पर 'X' पर लिखा कि " रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और ईनाडु व ईटीवी नेटवर्क के प्रमुख, पद्म विभूषण श्री रामोजी राव जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. मीडिया और मनोरंजन जगत के विकास में आपके द्वारा दिया गया योगदान अविस्मरणीय है. ईश्वर से पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं उनके परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं."
सिंधिया बोले-रामोजी राव की पत्रकारिता जगत में अतुलनीय भूमिका
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने 'X' पेज पर लिखा कि ''रामोजी ग्रुप के चेयरमैन, रामोजी फिल्म सिटी और ईटीवी मीडिया समूह के संस्थापक रामोजी राव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. फिल्म और पत्रकारिता जगत में नवीन विशेषताओं को लाने में उन्होंने अतुलनीय भूमिका निभाई है, जिसे सदैव याद रखा जाएगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.