बेंगलुरु:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को रामेश्वरम कैफे बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट में पेशी कराई. कोर्ट ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
बम विस्फोट के मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन ताहा और हमलावर मुसाविर हुसैन शाजिद को आज कोरमंगला के एनजीवी लेआउट में न्यायाधीश के आवास पर लाया गया. एनआईए सूत्रों ने बताया कि इस बात के महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी न केवल रामेश्वर कैफे विस्फोट, बल्कि शिवमोग्गा ट्रेल बम विस्फोट मामले सहित कई घटनाओं में शामिल थे.
जांच से यह भी पता चला कि संदिग्धों ने कैफे विस्फोट में इस्तेमाल किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और डिजिटल उपकरणों का उपयोग करके अपराध को अंजाम दिया था. इसके अलावा, मुजम्मिल शरीफ और माज मुनीर, जो पहले से ही गिरफ्तार हैं, दोनों आरोपियों के साथ कई कृत्यों में शामिल पाए गए. एनआईए अधिकारियों ने न्यायाधीश से उन्हें 10 दिनों के लिए हिरासत में देने का अनुरोध किया.