देहरादून:केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले बीते रोज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे थे. यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव में सभी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट अपील की. बीजेपी 400 पार का नारा दोहराते हुए आठवले ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. इसी दौरान नेताओं पर पड़ रही ईडी रेड और फिर उन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर आठवले ने कुछ ऐसा बयान दिया जो चर्चाओं में आ गया है.
दरअसल, देहरादून बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से सवाल पूछा कि वो 'दागी' नेताओं की बीजेपी में एंट्री और फिर उन नेताओं से ईडी जांच हटने के मामलों पर क्या कहेंगे? सवाल में जवाब में केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि, 'ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो बीजेपी में आ गए तो उनसे जांच खत्म हो गई. बीजेपी में वो लोग आए हैं जिन पर ईडी के आरोप हैं, लेकिन वो आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. जो हमारे पास आते हैं उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं, जिस तरह हमारे दरवाजे खुले हैं उसी तरह जेल के दरवाजे भी खुले हैं. वो जब भी जाना चाहें जा सकते हैं. जब भी ईडी उनको उठाना चाहती है उठा सकती है. लेकिन जो हमारे पास आता है उनको लेने का काम हमारा है.'
वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना टूट पर बोलते हुए आठवले ने कहा कि, 'जिस तरह महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे 50 विधायकों को लेकर बीजेपी में आए, हम उनको लेकर आए ऐसा बिल्कुल नहीं है. उनको उद्धव ठाकरे को धक्का देना था, उनको मुख्यमंत्री बनना था. उनको छोड़कर और कांग्रेस एनसीपी के साथ जाकर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे इसलिए एकनाथ शिंदे हमारे साथ आए.'