अयोध्या : राम मंदिर में कल (सोमवार) को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर मंगलवार से छह दिवसीय अनुष्ठान किया जा रहा है. कल शनिवार को पांचवें दिन रामलला के विग्रह को शर्कराधिवास और फलाधिवास में रखा गया था. इसी कड़ी में आज छठवें दिन भी अनुष्ठान हुआ. 125 कलश के पवित्र जल से भगवान राम को स्नान कराया गया. इसके बाद शैयाधिवास संस्कार के तहत लोरी सुनाकर भगवान को विश्राम दिया गया. 22 जनवरी की सुबह तालियां बजाकर मंत्रोच्चार कर मंगल ध्वनि के जरिए प्रभु को उठाया जाएगा. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य कार्यक्रम होगा. वहीं, लखनऊ पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या पहुंच गए हैं. इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह जगतगुरू रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचीं.
दिल्ली से अयोध्या आ रहे विमान में यात्रियों ने राम भजन गाए. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह देखा गया. वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी रविवार को रामनगरी पहुंची. उन्होंने हनुमानगढ़ी में जाकर पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम को लेकर रामनगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध होने की बात कही है. उनके अनुसार सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है.
स्नान के बाद भगवान को सुनाई गई लोरी :आज विशेष पूजन और हवन के बीच रामलला का 125 कलशों से दिव्य स्नान कराया गया. इस दौरान शैयाधिवास का अनुष्ठान भी हुआ. इस पूरे अनुष्ठान का नेतृत्व कर रहे काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित के पुत्र सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने बताया कि शैयाधिवास अनुष्ठान के अनुसार प्रभु को एक बालक की तरह लोरी गाकर सुलाया गया. अगले दिन 22 जनवरी की प्रातः तालियां बजाकर मंगलगान कर उन्हें निद्रा से उठाया जाएगा इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान संपन्न होगा. रामलला की पुरानी मूर्ति भी मंदिर में लाई जाएगी.
1500 टन से अधिक फूलों से सज रही रामनगरी : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगरी को लगभग 1500 टन फूलों से सजाया जा रहा है. देश के कोने-कोने से खास किस्म के फूल जुटाए गए हैं. इनसे अयोध्या का कोना-कोना सजाया जा रहा है. इसके लिए 24 घंटे कारीगर काम कर रहे हैं. राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करने वाले प्रमुख मार्गों में जन्मभूमि पथ के अलावा गेट नंबर 3 और गेट नंबर 11 पर बेहद सुंदर सजावट की गई है. इसके अलावा राम जन्मभूमि परिसर के अंदर बने भव्य राम मंदिर को फूलों से सजा दिया गया है. मंदिर के परकोटे से लेकर पूरे भवन पर फूलों के गुलदस्ते लगाए गए हैं. परिक्रमा पथ और रंग मंडप, नृत्य मंडप, कोली मंडप में सुंदर और खुशबूदार फूलों की बेहतरीन सजावट की गई है. रामनगरी को सजाने के लिए स्थानीय के अतिरिक्त बंगाल, मथुरा व सीतापुर के लगभग 800 कारीगर जुटे हैं. कोलकाता, कानपुर, दिल्ली, बेंगलुरु आदि स्थानों से फूल मंगाए जा रहे हैं.अपने आराध्य के स्वागत के लिए अयोध्या पुरी तरह से सज कर तैयार है.
अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम :22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का दिन निर्धारित किया गया है. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सभी अनुष्ठान 16 जनवरी से ही चल रहे हैं. शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा. अभिजीत मुहूर्त 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक होगा. रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पौष माह के द्वादशी तिथि 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश को होगा. यह शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकेंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकेंड तक का रहेगा. यानि प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 84 सेकेंड का होगा.
शनिवार को ये हुए थे कार्यक्रम :शनिवार को पांचवें दिन का अनुष्ठान सुबह 9 बजे से शुरू हुआ था. रामलला को सुबह शक्कर में रखा गया. इसके बाद फल में निवास कराया गया. इसके बाद 81 कलशों में एकत्रित विविध औषधियुक्त जल से स्नान कराया गया. फिर विग्रह को पुष्पाधिवास में रखकर अधिवास प्रक्रिया पूरी हुई. शाम तक कार्यक्रम चलता रहा.
जगतगुरु रामभद्राचार्य को भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने सुनाया भजन
मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पहुंची हैं. अयोध्या पहुंचकर उन्होंने तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव में पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया. अक्षरा सिंह ने सोहर गीत 'जुग-जुग जिया तू ललनवा' गाकर जगतगुरु रामभद्राचार्य बधाई दी. अक्षरा सिंह के सुर में सुर मिलाते हुए जगतगुरु रामभद्राचार्य ने भी प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोहर गीत गया. इस दौरान जगतगुरु ने अक्षरा सिंह को आशीर्वाद देते हुए प्रभु श्री राम के भजन गाकर राम भक्ति का प्रचार करने के लिए कहा.
महंत नृत्य गोपाल दास से लिया आशीर्वाद
अक्षरा सिंह श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और मणिराम दास जी की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम भी पहुंचीं. यहां उन्होंने काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात की. इस दौरान अक्षरा ने राम भजन गाकर महन्त नृत्य गोपाल दास को अपनी श्रद्धा निवेदित की. भजन सुनकर महंत नृत्य गोपाल दास काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने अक्षरा को आशीर्वाद भी दिया. बताते चलें कि प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अयोध्या में सेलिब्रिटी का आना शुरू हो गया है. दिलचस्प बात यह है कि अयोध्या की सड़कों पर तमाम सेलिब्रिटी टहल रहे हैं और उन्हें देखने वाले इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे है कि यह वह वही कलाकार हैं, जिन्हें वह टीवी पर या फिल्मों में देखते हैं.
राम की पैड़ी: निर्माण से लेकर विश्वकीर्तिमान तक, सरयू तट पर कुछ ऐसे बने हैं घाट