लखनऊ:अयोध्या में राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली में आयोजित परेड में भी भगवान रामलाल के दर्शन होंगे. उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की तरफ से शानदार झांकी बनाई गई है. जो दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में प्रदर्शित की जाएगी. परेड में झांकी के माध्यम से उत्तर प्रदेश की संस्कृति परंपराओं के साथ-साथ अयोध्या और रामललला के भी दर्शन किए जा सकेंगे.
संस्कृति विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की ओर से विकसित भारत व समृद्ध भारत की झांकी निकालने का काम किया जाएगा. इसमें सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र भगवान रामलला की झांकी नजर आएगी. यह रामलला की झांकी पूरी परेड में अलग-अलग राज्यों की संस्कृति और विरासत को संजोकर निकलने वाली झांकियां में में सबसे ज्यादा आकर्षित करने वाली होगी.
संस्कृति विभाग के निदेशक शिशिर ने बताया कि परेड में प्रदर्शित की जाने वाली झांकी में अयोध्या में भगवान रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी सुंदर प्रतिमा बनाई गई है. अयोध्या धाम में नवनिर्मित राम मंदिर, समृद्ध विरासत के साथ विकसित भारत के अमृत प्रसाद को इन झांकियां में समेटने का काम किया गया है. इस शानदार झांकी के पिछले हिस्से में कलश और दो साधु प्रयागराज कुंभ 2025 के प्रतीक के रूप में भी स्थापित किए गए हैं. वहीं, रैपिड रेल के मॉडल को भी इसमें शामिल किया गया है.