मुजफ्फरनगर: जनपद में सोमवार रात में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. उन्होंने शाहपुर क्षेत्र के दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही ग्रामीणों ने भगवान राम की मूर्ति टूटी देखकर जमकर हंगामा किया. यह नहीं ग्रामीणों ने जाम भी लगाया.
बता दें कि शाहपुर क्षेत्र के गांव दिनकरपुर में अराजक तत्वों ने रात में दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया. सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो देखा कि भगवान राम की मूर्ति टूटी पड़ी है. जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को मिली तो मंदिर पर काफी लोगों आ गए. मूर्ति को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की.