दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य सभा चुनाव 2024: कर्नाटक में कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार जीते, BJP का कैंडीडेट भी विजयी

कांग्रेस अपनी रणनीति से अपने तीनों उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने में सफल रही. कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर आसानी से जीत गए. बीजेपी कैंडीडेट नारायणसा बैंडेज विजयी रहे. वहीं, गठबंधन पार्टी के पांचवें उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा.

Rajya Sabha polls 2024
राज्य सभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 27, 2024, 7:17 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव 2024 की मतगणना पूरी हो चुकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के तीनों कैंडीडेट जीत गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के एक प्रत्याशी ने भी जीत दर्ज की है. बता दें, इस चुनाव में बीजेपी के एक विधायक ने जहां क्रॉस वोटिंग की वहीं, दूसरा विधायक अनुपस्थित रहा. इससे पार्टी को झटका लगा है.

इस तरह कांग्रेस अपनी रणनीति से अपने तीनों उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने में सफल रही. कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन, सैयद नसीर हुसैन और जीसी चंद्रशेखर आसानी से जीत गए. बीजेपी कैंडीडेट नारायणसा बैंडेज विजयी रहे. वहीं, गठबंधन पार्टी के पांचवें उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा.

बता दें, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन को झटका देते हुए भाजपा विधायक एस टी सोमशेखर ने मंगलवार को कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को वोट दिया. भाजपा की ओर से इसकी पुष्टि की गई है. भाजपा नेताओं ने कहा कि सोमशेखर ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया और कहा कि पार्टी उनसे निपटने के लिए कानूनी विकल्प तलाशेगी. सोमशेखर भाजपा से नाराज हैं और पार्टी के खिलाफ बगावती रुख अपनाए हुए थे.

नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि सोमशेखर ने 'क्रॉस वोटिंग' की है. मेरा मानना ​​है कि लोग बार-बार धोखा देने को पसंद नहीं करते.' पूर्व उपमुख्यमंत्री अशोक ने कहा, 'मैंने वकील विवेक रेड्डी से सलाह ली है जो हमारे राज्य कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और उच्च न्यायालय के वकील हैं. हम अध्यक्ष से उनके (सोमशेखर) खिलाफ पहल करने और कानून के अनुसार कार्रवाई करने की संभावनाएं तलाशने के लिए कहेंगे.

सोमशेखर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे और मंत्री (भाजपा सरकार में) के रूप में कार्य किया था और उन्हें मैसूरु जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया था. अशोक ने सोमशेखर के फैसले को 'राजनीतिक आत्महत्या' करार दिया.

पढ़ें:Himachal Rajya Sabha Election: सूत्रों के मुताबिक 6 से 9 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग, नतीजों से पहले कांग्रेस में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details