छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

राजनांदगांव के 42 पंचायतों के 111 पहाड़ियों में खोदे गए दो लाख 50 हजार से अधिक गड्ढे, वजह आपको भी कर देगी हैरान - Rajnandgaon Panchayats Build Pits - RAJNANDGAON PANCHAYATS BUILD PITS

राजनांदगांव के 42 पंचायतों के 111 पहाड़ियों में दो लाख 50 हजार से ज्यादा गड्ढे खोदे गए हैं. इन गड्ढों के जरिए बारिश के पानी को स्टोर किया जाएगा.

Rajnandgaon Panchayats Build Pits to Store Rainwater
राजनांदगांव में ढ़ाई लाख खोदे गए गड्ढे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 9:06 PM IST

Updated : May 24, 2024, 9:33 PM IST

पहाड़ियों में खोदे गए दो लाख 50 हजार से अधिक गड्ढे (ETV BHARAT)

राजनांदगांव:राजनांदगांव के 42 पंचायतों के 111 पहाड़ियों में दो लाख 50 हजार से भी अधिक गड्ढे खोदे गए हैं. इन गड्ढों में 14 जून को वृक्षारोपण किया जाएगा. जल संरक्षण के उद्देश्य जिला पंचायत की ओर से ये खास पहल की गई है, ताकि बारिश का पानी पहाड़ों से धीरे-धीरे उतरे और नीचे जाकर गड्ढे में जमा हो जाए. वह जगह धीरे-धीरे रिचार्ज हो जाएगा.

14 जून को गड्ढों में लगाया जाएगा पौधा: दरअसल, राजनांदगांव के 42 ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्थित पहाड़ियों को हरा-भरा करने और पर्यावरण को ठीक करने के लिए पौधे लगाए जाएंगे. पहाड़ियों से उतरने वाली तेज जलधाराएं पौधे लगे होने के कारण पहाड़ी से धीरे-धीरे उतरेंगे. इन पहाड़ियों के नीचे छोटे-छोटे तालाब बनाए गए हैं, ताकि बारिश के पानी का स्टोरेज हो सके, जिससे भूल जल स्रोत रिचार्ज हो पाएगा. इन 111 पहाड़ियों के नीचे ढाई लाख से अधिक तालाब नुमा गड्ढा बनाया गया है. इन गड्ढों में बारिश का पानी रुकेगा और धरती का वाटर लेवल रिचार्ज होगा. वाटर लेवल भी धीरे-धीरे बढ़ेगा. इससे पर्यावरण को और ग्रामीणों को फायदा मिलेगा. जब 14 जून को यहां पौधे लगेंगे और वो पौधे बड़े होंगे तो पर्यावरण के लिए हितकारी होगा.

जल संरक्षण जल संवर्धन को लेकर किए जा रहे काम के तहत इसे किया जा रहा है. हमारे जिला पंचायत की टीम ने पाया कि बहुत सारे ऐसे पहाड़ हैं, जिनमें से पानी आता है और बहकर चला जाता है. इस तरह बारिश के पानी का संचयन करने के बारे में उन लोगों ने समझा. उसमें उन लोगों का प्रपोजल था कि इसमें इस तरीके से छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर हम बारिश के पानी के स्पीड को कंट्रोल कर लें. उसके बाद नीचे में टैंक टाइप एक एरिया बनाकर इस पानी का वहां संचय कर सकें. जिससे वाटर लेवल को रिचार्ज करने में मदद मिलेगी.यहां पर वृक्षारोपण भी लोग करेंगे.-संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव

इन गड्ढों को खोदने के लिए ग्रामीणों की भी मदद ली गई है. ग्रामीणों ने श्रमदान किया है. इस योजना में एक करोड़ 6 लाख रुपए खर्च होंगे. बहरहाल जिला प्रशासन की इस पहल से पर्यावरण में सुधार आएगा. ऐसे में देखना यह होगा कि जिला प्रशासन ढाई लाख गड्ढों में लगने वाले पौधे में से कितने पौधों को सुरक्षित रख पाते हैं.

विजय बघेल के निर्देश के बाद भिलाई बीएसपी टाउनशिप वासियों को दोनों समय मिल रहा पानी - Bhilai BSP Township Water
तालाब की मौत! डेढ़ करोड़ में ऐसा सौंदर्यीकरण हुआ कि तालाब में नहीं रह रहा एक बूंद पानी - No Water In Pond
कांकेर में पानी बना धीमा जहर, इस गांव के लोग खतरनाक जल पीने को मजबूर - Kanker Water Becomes Slow Poison
Last Updated : May 24, 2024, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details