राजनांदगांव:राजनांदगांव के 42 पंचायतों के 111 पहाड़ियों में दो लाख 50 हजार से भी अधिक गड्ढे खोदे गए हैं. इन गड्ढों में 14 जून को वृक्षारोपण किया जाएगा. जल संरक्षण के उद्देश्य जिला पंचायत की ओर से ये खास पहल की गई है, ताकि बारिश का पानी पहाड़ों से धीरे-धीरे उतरे और नीचे जाकर गड्ढे में जमा हो जाए. वह जगह धीरे-धीरे रिचार्ज हो जाएगा.
14 जून को गड्ढों में लगाया जाएगा पौधा: दरअसल, राजनांदगांव के 42 ग्राम पंचायत के अंतर्गत स्थित पहाड़ियों को हरा-भरा करने और पर्यावरण को ठीक करने के लिए पौधे लगाए जाएंगे. पहाड़ियों से उतरने वाली तेज जलधाराएं पौधे लगे होने के कारण पहाड़ी से धीरे-धीरे उतरेंगे. इन पहाड़ियों के नीचे छोटे-छोटे तालाब बनाए गए हैं, ताकि बारिश के पानी का स्टोरेज हो सके, जिससे भूल जल स्रोत रिचार्ज हो पाएगा. इन 111 पहाड़ियों के नीचे ढाई लाख से अधिक तालाब नुमा गड्ढा बनाया गया है. इन गड्ढों में बारिश का पानी रुकेगा और धरती का वाटर लेवल रिचार्ज होगा. वाटर लेवल भी धीरे-धीरे बढ़ेगा. इससे पर्यावरण को और ग्रामीणों को फायदा मिलेगा. जब 14 जून को यहां पौधे लगेंगे और वो पौधे बड़े होंगे तो पर्यावरण के लिए हितकारी होगा.