नई दिल्ली:मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर निशाना साधा. इतना ही नहीं पार्टी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर पाकिस्तान और उसकी धरती से पनपने वाले आतंकवाद के समर्थक होने का आरोप लगाया. अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की वकालत करते हुए कहा था कि भारत को पाकिस्तान को उचित सम्मान देना चाहिए और उसके साथ बातचीत करनी चाहिए.
कांग्रेस नेता कहा कि अगर भारत पड़ोसी देश का सम्मान नहीं करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं. हमारे पास भी हैं, लेकिन अगर कोई 'पागल' लाहौर पर बम गिराने का फैसला करता है, तो रेडिएशन को अमृतसर तक पहुंचने में 8 सेकंड नहीं लगेंगे.
'अय्यर चाहते हैं पाकिस्तान से डरे भारत'
अय्यर के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह टिप्पणी कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाती है. उन्होंने कहा कि राहुल की कांग्रेस 'विचारधारा' इन चुनावों में पूरी तरह से दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि अय्यर चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान से डरे और उसे सम्मान दे. लेकिन नया भारत किसी से नहीं डरता. उन्होंने दावा किया कि उनकी टिप्पणियों ने कांग्रेस के इरादों, नीतियों और विचारधारा को उजागर किया है.