उज्जैन।एमपी में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. जहां पहले चरण का चुनाव 6 सीटों पर संपन्न भी हो चुका है. वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है. इसके बाद बाकी दो चरणों में होने वाली वोटिंग से पहले इन सीटों पर राजनेता प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. बीजेपी में तो पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित कई नेता व मंत्री प्रचार के लिए एमपी पहुंच रहे हैं. वहीं कांग्रेस से खरगे और राहुल गांधी के बाद अब राजस्थान से कांग्रेस विधायक व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एमपी के चुनावी मैदान में सभा करने उज्जैन पहुंचे.
नामांकन रैली में शामिल हुए सचिन पायलट
उज्जैन संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व तराना विधायक महेश परमार के समर्थन में सभा करने सचिन पायलट उज्जैन पहुंचे. यहां कांग्रेस प्रत्याशी की नामांन रैली में सचिन पायल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तंखा, अरुण यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. नामांकन रैली शहीद पार्क स्थित चौराहे पर पहुंची. जहां पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जीतू पटवारी ने अपने ही नेता जो भाजपा में शामिल हुए हैं, उनको दोगला बताया. वहीं सचिन पायलट ने भाजपा के 400 पर वाले नारे पर पलटवार किया.
भाजपा पर बरसे सचिन पायलट
सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि '2014 में भाजपा ने जो भाषण दिए, मुझे अच्छे से याद है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कालाधन, किसान की आय दोगुनी व अन्य कई बातों से लोगो को मोहित किया गया था. जनता ने उनकी बातों पर विश्वास कर जिताया भी था. इसके 5 साल बाद फिर जनता ने उन पर भरोसा किया और 2019 में पूर्ण बहूमत दिया. इन 10 सालो में तीन कानून बने. किसानों के लिए साथ ही GST, नोटबंदी, निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में डाला, संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से एक-एक कर कमजोर करने का काम बीजेपी ने किया है. साथ ही विपक्षी सांसदों को निलंबित किया. कांग्रेस के खाते सीज किए. वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछले दरवाजे से कानून पास करवाए.
बीजेपी को क्यों चाहिए 400 पार सीट
इतना ही नहीं कांग्रेस मुक्त भारत करने की बात कही गई. चंडीगढ़ में महापौर के चुनाव में तो खुद निर्वाचन अधिकारी कलम से वोटों को खराब कर रहा है. इलेक्टोरल बॉड से चंदा वसूली की, यह सब काम करके 300 पार हुए. अब नया नारा 400 पार का दे रहे हैं. 272 बहुमत के लिए चाहिए चलो 10, 15 सांसद अलग से रख लो, इनको 300 नहीं यानि 400 पार चाहिए. सचिन ने कहा कि भाई 400 पार का करोगे क्या? किसको मंत्री बनाएं इसको लेकर लड़ाई होगी. उन्होंने कहा कि आज यह स्थिति है कि भाजपा के नेताओं को मंच से खंडन करना पड़ रहा है कि हम संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. मैं यह कहना चाहता हूं कि आपको खंडन करने की नौबत ही क्यों आन पड़ी.