मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

उज्जैन में सचिन पायलट का केंद्र सरकार पर हमला, हिंदू-मुस्लिम और मंगलसूत्र की बात करती है भाजपा - Sachin Pilot Campaign in Ujjain - SACHIN PILOT CAMPAIGN IN UJJAIN

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट गुरुवार को एमपी के महाकाल नगरी पहुंचे. यहां सचिन पायलट उज्जैन कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार की नामांकन रैली में शामिल हुए. जनता को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने भाजपा को आड़े हाथों लिया.

SACHIN PILOT CAMPAIGN IN UJJAIN
उज्जैन में सचिन पायलट का केंद्र सरकार पर हमला, हिंदू-मुस्लिम और मंगलसूत्र की बात करती है भाजपा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 6:07 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:26 PM IST

उज्जैन में सचिन पायलट का केंद्र सरकार पर हमला

उज्जैन।एमपी में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. जहां पहले चरण का चुनाव 6 सीटों पर संपन्न भी हो चुका है. वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है. इसके बाद बाकी दो चरणों में होने वाली वोटिंग से पहले इन सीटों पर राजनेता प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. बीजेपी में तो पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सहित कई नेता व मंत्री प्रचार के लिए एमपी पहुंच रहे हैं. वहीं कांग्रेस से खरगे और राहुल गांधी के बाद अब राजस्थान से कांग्रेस विधायक व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एमपी के चुनावी मैदान में सभा करने उज्जैन पहुंचे.

नामांकन रैली में शामिल हुए सचिन पायलट

उज्जैन संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व तराना विधायक महेश परमार के समर्थन में सभा करने सचिन पायलट उज्जैन पहुंचे. यहां कांग्रेस प्रत्याशी की नामांन रैली में सचिन पायल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तंखा, अरुण यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. नामांकन रैली शहीद पार्क स्थित चौराहे पर पहुंची. जहां पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जीतू पटवारी ने अपने ही नेता जो भाजपा में शामिल हुए हैं, उनको दोगला बताया. वहीं सचिन पायलट ने भाजपा के 400 पर वाले नारे पर पलटवार किया.

भाजपा पर बरसे सचिन पायलट

सचिन पायलट ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि '2014 में भाजपा ने जो भाषण दिए, मुझे अच्छे से याद है. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कालाधन, किसान की आय दोगुनी व अन्य कई बातों से लोगो को मोहित किया गया था. जनता ने उनकी बातों पर विश्वास कर जिताया भी था. इसके 5 साल बाद फिर जनता ने उन पर भरोसा किया और 2019 में पूर्ण बहूमत दिया. इन 10 सालो में तीन कानून बने. किसानों के लिए साथ ही GST, नोटबंदी, निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में डाला, संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से एक-एक कर कमजोर करने का काम बीजेपी ने किया है. साथ ही विपक्षी सांसदों को निलंबित किया. कांग्रेस के खाते सीज किए. वर्तमान केंद्र सरकार ने पिछले दरवाजे से कानून पास करवाए.

बीजेपी को क्यों चाहिए 400 पार सीट

इतना ही नहीं कांग्रेस मुक्त भारत करने की बात कही गई. चंडीगढ़ में महापौर के चुनाव में तो खुद निर्वाचन अधिकारी कलम से वोटों को खराब कर रहा है. इलेक्टोरल बॉड से चंदा वसूली की, यह सब काम करके 300 पार हुए. अब नया नारा 400 पार का दे रहे हैं. 272 बहुमत के लिए चाहिए चलो 10, 15 सांसद अलग से रख लो, इनको 300 नहीं यानि 400 पार चाहिए. सचिन ने कहा कि भाई 400 पार का करोगे क्या? किसको मंत्री बनाएं इसको लेकर लड़ाई होगी. उन्होंने कहा कि आज यह स्थिति है कि भाजपा के नेताओं को मंच से खंडन करना पड़ रहा है कि हम संविधान से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. मैं यह कहना चाहता हूं कि आपको खंडन करने की नौबत ही क्यों आन पड़ी.

हिंदू-मुस्लिम और मंगलसूत्र की बात करती है बीजेपी

सचिन पायलट ने कहा कि कभी पूर्व पीएम मनमोहन ने संविधान के साथ छेड़छाड़ करने जैसी बात नहीं कही. न ही कभी पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा कि मैं भाजपा मुक्त देश बनाऊंगा. कभी इन नेताओं को बोलने की जरूरत नहीं पड़ी, तो आज बीजेपी को क्यों बोलने की जरूरत पड़ रही है. यह सोचने वाली बात है. सचिन पायलट बोले कि भाजपा के भाषण में बौखलाहट नजर आने लगी है. वे हिंदू मुस्लिम व मंगलसूत्र की बात करते हैं.

जीतू पटवारी का बयान

यहां पढ़ें...

शिवराज का दबदबा कायम, मोदी के बयान ने बताया, टाइगर अभी जिंदा है

"राजीव ने इंदिरा की संपत्ति के लिए बदला था इंहेरिटेंस टैक्स लॉ, शहजादे मुस्लिम लीग के फॉलोअर"

जीतू बोले-दोगले लोगों की पार्टी में नहीं जगह

वहीं जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री और भाजपा में शामिल हुए नेताओं को घेरा. उन्होंने कहा कि 'अच्छी बात है कि उज्जैन से हमारे मुख्यमंत्री हैं. अच्छी बात यह भी है कि हर हफ्ते वह यहां आते हैं, चाय पीते हैं रात में रुकते हैं और मिलने चले जाते हैं इधर-उधर. मेरा मुख्यमंत्री से सवाल है कि यहां पर शराब माफिया बेलगाम क्यों हैं. उज्जैन से भू माफिया इंदौर पहुंच गए. यह भूमाफियाओं की लगाम क्यों छूट गई. इसका उत्तर दो. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज जो लोग पार्टी से गए हैं, अगर वह होते तो उनको सचिन पायलट के पास बिठाते, लेकिन जब तक जीतू पटवारी अध्यक्ष है, दोगले लोगों की पार्टी में कोई जगह नहीं है. यह याद रख लेना.

Last Updated : Apr 25, 2024, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details