मुरैना। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर मुरैना पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले करह धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की और इसके बाद बाबा पटिया वाले का आशीर्वाद लिया. यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है.
बाबा पटिया वाले का लिया आशीर्वाद
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुरैना पहुंचे. यहां हैलीपेड से सीधे करहधाम आश्रम के लिए रवाना हो गए. यहां पर उन्होंने पहले सिद्ध आश्रम की परिक्रमा की. भगवान की पूजा अर्चना की. इसके बाद भजन मंडली में बैठकर राम धुन का आनंद लिया और राम धुन भी की. उन्होंने करह धाम आश्रम के मुख्य संत से बाबा पटिया वाले से आशीर्वाद लिया.
'संस्कृति और संस्कार साधु-संतों की देन'
करहधाम में रासलीला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम ने कहा कि "हमारे रीति-रिवाज, संस्कृति व संस्कार सब साधु-संतों की देन है. संतो ने अपने तपोबल से हमेशा हिन्दू धर्म व संस्कृति की रक्षा की है. आज उनके ही आशीर्वाद से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है. हम राम के वंशज है,इसलिए राम हमारे रोम-रोम में राम बसे हुए हैं."