भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव-प्रचार के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भिवानी पहुंचे. जहां उन्होंने तोशाम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के लिए वोटिंग अपील की. इस दौरान भजन लाल शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत विरोधी बयान दिए हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि भारत के टुकड़े-करने वाले लोगों के पक्ष में राहुल गांधी खड़े होकर अपना आतंकवादियों से रिश्ता स्पष्ट कर रहे हैं.
हरियाणा में राजस्थान सीएम की हुंकार: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि राजस्थान व हरियाणा के युवाओं ने सैनिक रूप में धारा-370 के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. जबकि कांग्रेस की रणनीति राष्ट्र की मजबूती करना नहीं है. राजस्थान सीएम ने ये बातें भिवानी के बापोड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी की राजस्यसभा सांसद किरण चौधरी व तोशाम से प्रत्याशी श्रुति चौधरी भी मौजूद रहीं.
भजनलाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना: राजस्थान सीएम ने कहा कि हरियाणा में साल 2014 से पहले कांग्रेस के कार्यकाल में पर्ची-खर्ची की सरकार थी. युवाओं को नौकरियां नहीं मिलती थी. जमीनों के घोटाले होते थे. बीजेपी ने पिछले 10 सालों में गरीब कल्याण की बहुत सी योजनाएं लाकर प्रदेश व देशवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में जब बाजरे को न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये मिल रहा था. तब राजस्थान की कांग्रेस सरकार में 1200 रुपये प्रति क्विंटल बाजरा बिकता था. ऐसे में कांग्रेस ने किसानों के साथ हमेशा अन्याय किया है.