रायपुर : साइबर थाना रायपुर की टीम को शेयर ट्रेडिंग के नाम से ठगी के केस में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार को ठगी के आरोपी पी हरि किशोर को चेन्नई के कांजीपुरम से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 57 लाख रुपये को बैंक खाता में होल्ड कराया है. साथ ही रायपुर की साइबर पुलिस कई आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.
शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर ठगी : रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया, "पीड़ित रश्मि ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से 88 लाख रुपए की ठगी की रिपोर्ट रायपुर रेंज साइबर थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद साइबर थाने की टीम ने आरोपी पी हरि किशोर के खिलाफ तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया और उसके चेन्नई के कांजीपुरम में लोकेशन को ट्रेस कर लिया. जिसके बाद रायपुर सायबर थाना पुलिस की एक टीम चेन्नई के लिए रवाना हुई."