अंबाला : किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज आठवां दिन है. हरियाणा के बॉर्डर से सटे पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों के रेल रोको आंदोलन के चलते प्रभावित रेलगाड़ियों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. कल तक आंदोलन से प्रभावित ट्रेनों की संख्या 925 थी जो आज बढ़कर 1075 हो चुकी है.
1075 ट्रेनों पर आंदोलन का असर :किसानों के रेल रोको आंंदोलन के चलते रेल में सफर करने वाले यात्री ख़ासे परेशान है, वहीं रेल अधिकारी भी परेशान हो रहे हैं क्योंकि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी लगातार बढ़ती चली जा रही है. आंदोलन के चलते रेलवे पटरी जाम है. अंबाला के सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को कुल 1075 रेलगाड़ियां प्रभावित हो गई हैं. इस बीच 487 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, वहीं 487 ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं. साथ ही बाकी गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि बदले हुए हुए रुट पर चलने वाली गाड़ियों में कोई भी अलग से चार्ज नहीं लिया जा रहा है. साथ ही सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक रेलवे का कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन नहीं किया गया है. अंबाला स्टेशन की बात करें तो यहां से अभी करीब 80 रेलगाड़ियां निकल रही है.