अंबाला: रेल यात्रियों के राहत की खबर है. 34 दिनों से दिल्ली अमृतसर रेलवे मार्ग पर बैठे किसानों ने धरना खत्म कर दिया है. शम्भू रेलवे स्टेशन पर धरने पर धरना दे रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धरना समाप्त करने का ऐलान किया. अब रेलवे विभाग ने एक बार फिर से इस ट्रैक पर रेल चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि 17 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर किसान अंबाला अमृतसर रेलवे ट्रैक पर शम्भू रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे थे.
किसानों ने खत्म किया धरना: सीनियर डीसीएम नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें मीडिया से पता चला है कि किसानों ने चंडीगढ़ में कुछ बैठक की हैं. जिसके बाद उन्होंने रेलवे ट्रैक से धरना खत्म करने का फैसला किया है. अभी तक राज्य सरकार से या आधिकारिक रूप से कोई लेटर नहीं मिला है. इसलिए कुछ कह पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि लगभग 34 दिनों से अंबाला-अमृतसर रेल मार्ग बंद है.