नई दिल्ली : राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के नए निदेशक होंगे. इस समय वह ईडी में विशेष निदेशक के पद पर हैं. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इसकी घोषणा की. राहुल नवीन आईआरएस अधिकारी हैं. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. इससे पहले ईडी के निदेशक के पद पर संजय मिश्रा थे. संजय मिश्रा के कार्यकाल को लेकर विपक्षी दलों ने कई बार शिकायत की थी. मोदी सरकार के दौरान ईडी पर कई सवाल उठे हैं. विपक्षी दलों की मानें तो मोदी सरकार ईडी के जरिए विपक्षी दलों को परेशान कर रही है.
विज्ञप्ति के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन, विशेष निदेशक, ईडी को प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में दो साल के लिए नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो पद के कार्यभार संभालने की तारीख से या अगले आदेश तक प्रभावी होगा.