बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'मोदी झूठों के सरदार, जिसकी गारंटी दी वो अधूरी', जन विश्वास रैली में गरजे मल्लिकार्जुन खड़गे - Jan Vishwas Rally in Patna

Jan Vishwas Rally in Patna: बिहार के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज महागठबंधन की ओर से बड़ी रैली का आयोजन किया गया है. जहां बेली रोड पर नेहरू पार्क के पास कांग्रेसियों द्वारा बनाए गए मोहब्बत की दुकान के पास से जब राहुल गांधी का काफिला गुजरा तो गुलाब की पंखुड़ियां उड़कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में राहुल गांधी का स्वागत
पटना में राहुल गांधी का स्वागत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 5:02 PM IST

Updated : Mar 3, 2024, 5:45 PM IST

जन विश्वास रैली में मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला

पटना:राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी रविवार को पटना पहुंचे. बेली रोड पर नेहरू पार्क के पास कांग्रेसियों द्वारा बनाए गए मोहब्बत की दुकान के पास से जब राहुल गांधी का काफिला गुजरा तो गुलाब की पंखुड़ियां उड़कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वे राष्ट्रीय जनता दल की ओर से गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास रैलीमें शामिल होने के लिए यहां आए हैं. राहुल गांधी ने गाड़ी के अंदर से ही हाथ हिला कर किया अभिवादन. जन विश्वास की रैली को दोनों नेताओं ने संबोधित भी किया.

'मोदी की गारंटी' पर खड़गे का अटैक : मल्लिकार्जुन खड़गे ने जन विश्वास रैली के मंच से संबोधन किया. उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी ये है कि ''2014 में उन्होंने कहा था कि 2 करोड़ नौकरियां हर साल युवाओं को दूंगा. क्या उन्होंने 2 करोड़ नौकरी दी? एक प्रधानमंत्री कितना झूठ बोलता है. फिर उन्होंने कहा था कि बाहर से काला धन लाकर 15-15 लाख दूंगा. फिर मोदी झूठ बोल रहे हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं.

पटना में राहुल गांधी का स्वागत

'मोदी जी झूठों के सरदार': 2022 तक मोदी ने कहा था कि सबके पक्के मकान बनेंगे. बने क्या? मोदी झूठ बोल रहे हैं कि लोग झूठ हैं. मोदी जी झूठों के सरदार हैं. पटना को स्मार्ट सिटी बनाने का वायदा किया था. उन्होंने धोखा दिया. दस सालों में मोदी जी घूम-घूमकर इस योजना का प्रचार किया. लेकिन आज किसी को ये फायदे नहीं मिले. फिर भी कहते हैं कि वो बेरोजगारी को निकालेंगे. देश से जब तक मोदी नहीं हटेगा तब तक देश का संविधान नहीं बचेगा. इसलिए मैं देश के युवाओं से अपील करता हूं कि देश के युवाओं को संविधान बचाने का काम करें.

पटना में राहुल गांधी का स्वागत: कांग्रेस कार्यकर्ता लगभग 1 क्विंटल फूल लेकर इनकम टैक्स चौराहे पर मौजूद थे. जहां पर राहुल गांधी के काफिला पर लंबी दूरी तक फूलों की वर्षा करते रहे. सड़क के दोनों किनारे पर एकत्र हुए लोगों ने राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए घंटो सड़क पर इंतजार किए. राहुल गांधी को भले ही नहीं देख पाए लेकिन राहुल गांधी जिंदाबाद का नाराज जमकर लगाए. जन विश्वास महारैली को लेकर राहुल गांधी पटना पहुंचे हैं और गांधी मैदान में इस रैली में लोगों को संबोधित करेंगे.

कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्साहित:इससे पहले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी पटना की धरती पर आए हैं. इसको लेकर वह काफी उत्साहित हैं. यहां से भाजपा को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने का स्पष्ट संदेश दिया जाएगा. गरीब किसान और बेरोजगारों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी और इस रैली में स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है.

'बिहार में महागठबंधन जीत होगी':बख्तियारपुर के पूर्व विधायक डॉ विनोद यादव ने कहा कि राहुल गांधी के स्वागत के लिए वह यहां खड़े थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा के सभी सीटों पर बिहार में महागठबंधन जीत रही है और देश में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आने से सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इसका परिणाम आगामी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

जन विश्वास रैली में खाली रह गया पटना का गांधी मैदान, लालू का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए तेजस्वी, देखें VIDEO

जन विश्वास रैली में घोड़े पर सवार होकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, अखिलेश यादव को बताया PM मटेरियल

ढोल नगाड़े के साथ गांधी मैदान पहुंचे समर्थक, आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह

महागठबंधन की रैली में उमड़ी युवाओं की भीड़, तेजस्वी यादव को बताया यूथ आइकॉन

Last Updated : Mar 3, 2024, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details