दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'BJP ने मुझे जेल भेजा...मेरे खिलाफ 24 मामले', राहुल गांधी ने लगाए बड़े आरोप - Rahul Gandhi Targets BJP and BJD

Rahul Targets BJP-BJD: राहुल गांधी ने ओडिशा के भद्रक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी-बीजेडी पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने मोदी-नवीन की साझेदारी को खत्म करने की बात कही. राहुल का आरोप है कि, बीजेपी ने भगवान जगन्नाथ का अपमान किया है. उन्होंने यह भी कहा कि, वीके पांडियन ओडिशा में सरकार चला रहे हैं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 6:06 PM IST

Updated : May 30, 2024, 6:11 PM IST

Etv Bharat
राहुल गांधी, पीएम मोदी, नवीन पटनायक (फाइल फोटो) (ANI)

बालासोर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा और उसके सहयोगी देश के लोकतंत्र और संविधान को नष्ट करने के लिए एकजुट हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि, दुनिया की कोई भी ताकत देश के संविधान को नष्ट नहीं कर सकती. उन्होंने बीजेपी और सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि, वे (बीजेपी) अपनी सारी ताकत लगाकर भी संविधान को छू नहीं सकते. ओडिशा के भद्रक लोकसभा सीट के सिमुलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए भारत के संविधान और देश में लोकतंत्र को बचाने की भी कसम खाई.

'बीजेपी अहंकारी है', राहुल का तंज
भद्रक में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि, बीजेपी अहंकारी है और उसने भगवान जगन्नाथ का अपमान किया है, जिसे भगवान जगन्नाथ कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि, भाजपा संविधान को समाप्त कर देना चाहती है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, बीजेपी और बीजेडी दोनों के विचार एक जैसे हैं. उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जेल भेज दिया क्योंकि वे बीजेपी के विरोध में लड़ रहे हैं इसलिए उनके खिलाफ 24 मामले हैं. उन्होंने सवाल किया कि, अगर सीएम नवीन पटनायक बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं तो उनके खिलाफ कोई केस क्यों नहीं है. उन्होंने कहा,'हम मोदी-नवीन की साझेदारी को तोड़ कर फेंक देंगे.

नवीन पटनायक और वीके पांडियन पर राहुल का तंज
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने वीके पांडियन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, पांडियन ओडिशा में सरकार चला रहे है. उन्होंने घोषणा की कि, इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर खाद्यान्न पर एमएसपी को वैद्य बनाएगी. कृषि ऋण को माफ किया जाएगी और अग्निवीर योजना को खत्म करने का काम करेगी. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, जब 4 जून को नतीजें घोषित होंगे और उनकी सरकार आएगी तो वह किसानों, बेरोजगार युवाओं और अन्य लोोगं के लिए महालक्ष्मी योजना और अन्य योजनाएं पेश करेगी. उन्होंने कहा, 'हमारे पास किसानों को खाद्यान्न पर एमएसपी देने का कानूनी प्रावधान होगा. राहुल ने आगे कहा कि, मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी 250 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये की जाएगी.

ये भी पढ़ें:'सीएम नवीन पटनायक को वीके पांडियन ने बंधक बना लिया है', ओडिशा में BJP-BJD का 'लेटर वॉर'

Last Updated : May 30, 2024, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details