ETV Bharat / bharat

मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सात डिब्बे असम में पटरी से उतरे

Train Derails In Assam, मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12520) के कम से कम सात डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए.

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

Seven coaches of Mumbai-bound Lokmanya Tilak Express derailed in Assam
मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सात डिब्बे असम में पटरी से उतरे (ETV Bharat)

हाफलोंग (असम) : मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12520) के कम से कम सात डिब्बे और इंजन गुरुवार को दोपहर असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग में पटरी से उतर गए. हालांकि, किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन त्रिपुरा के अगरतला से रवाना हुई थी. इसी दौरान डिबालोंग नामक छोटे स्टेशन पर बी1 से बी7 तक की सात बोगियां पटरी से उतर गईं.

एनएफआर रेलवे ने यात्रियों के लिए लुमडिंग में दो हेल्पलाइन 0367 4263120 और 0367 263126 शुरू किया है. साथ ही एनएफआर ने बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन भी घटनास्थल पर रवाना की. अधिकारियों ने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन हिल सेक्शन पर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और कुछ को बीच में ही रोक दिया गया है.

बोगियों के पटरी से उतरने से निम्न ट्रेनें रद्द की गईं

  • ट्रेन नं. 05698 (गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल, ट्रेन नं. 05628 (अगरतला-गुवाहाटी) समर स्पेशल और ट्रेन नं. 15611/15612 (रंगिया - सिलचर - रंगिया) एक्सप्रेस 17 अक्टूबर, 2024 को चलनी थी.
  • ट्रेन नं. 05697 (न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी) स्पेशल, ट्रेन नंबर 05627 (गुवाहाटी-अगरतला) समर स्पेशल, ट्रेन नंबर. 02525 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) स्पेशल और ट्रेन नं. 15616/15615 (सिलचर - गुवाहाटी - सिलचर) एक्सप्रेस 18 अक्टूबर, 2024 को चलनी थी.
  • ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या) स्पेशल 20 अक्टूबर, 2024 को रवाना होनी थी.

ये भी पढ़ें- मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, दो बोगियों में लगी आग, 12 डिब्बे पटरी से उतरे

हाफलोंग (असम) : मुंबई जा रही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (12520) के कम से कम सात डिब्बे और इंजन गुरुवार को दोपहर असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग में पटरी से उतर गए. हालांकि, किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन त्रिपुरा के अगरतला से रवाना हुई थी. इसी दौरान डिबालोंग नामक छोटे स्टेशन पर बी1 से बी7 तक की सात बोगियां पटरी से उतर गईं.

एनएफआर रेलवे ने यात्रियों के लिए लुमडिंग में दो हेल्पलाइन 0367 4263120 और 0367 263126 शुरू किया है. साथ ही एनएफआर ने बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन भी घटनास्थल पर रवाना की. अधिकारियों ने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन हिल सेक्शन पर सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है और कुछ को बीच में ही रोक दिया गया है.

बोगियों के पटरी से उतरने से निम्न ट्रेनें रद्द की गईं

  • ट्रेन नं. 05698 (गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल, ट्रेन नं. 05628 (अगरतला-गुवाहाटी) समर स्पेशल और ट्रेन नं. 15611/15612 (रंगिया - सिलचर - रंगिया) एक्सप्रेस 17 अक्टूबर, 2024 को चलनी थी.
  • ट्रेन नं. 05697 (न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी) स्पेशल, ट्रेन नंबर 05627 (गुवाहाटी-अगरतला) समर स्पेशल, ट्रेन नंबर. 02525 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) स्पेशल और ट्रेन नं. 15616/15615 (सिलचर - गुवाहाटी - सिलचर) एक्सप्रेस 18 अक्टूबर, 2024 को चलनी थी.
  • ट्रेन संख्या 02526 (आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या) स्पेशल 20 अक्टूबर, 2024 को रवाना होनी थी.

ये भी पढ़ें- मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, दो बोगियों में लगी आग, 12 डिब्बे पटरी से उतरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.