गोड्डा: झारखंड के महगामा विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कड़े प्रहार किए. साथ ही जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा की.
राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत संविधान की किताब दिखाकर की. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. जबकि बीजेपी और आरएसएस इस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे कूड़ेदान में फेंकने की कोशिश कर रहे हैं. यही हमारी लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि यह संविधान भारत के महापुरुषों की सोच है, यह एक तरह से भारत के लोगों की आत्मा है और आज इस देश में गरीबों को जो अधिकार मिले हैं, जैसे वोट का अधिकार, पानी का अधिकार, जंगल का अधिकार, यह किताब उन्हें देती है. इस किताब से पहले राजा-महाराजा जो चाहते थे, करते थे. लेकिन संविधान के बाद सभी को समान अधिकार मिले हैं.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखाते हैं. मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि रंग जरूरी नहीं है. इस किताब में जो लिखा है, जो आपने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं पढ़ा, वह महत्वपूर्ण है. अगर आपने यह किताब पढ़ी होती, तो आप जो भी करते हैं, नफरत फैलाते हैं, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं, अरबपतियों का कर्ज माफ करते हैं, आप ऐसा नहीं करते. संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि एक आदमी को दूसरे आदमी से लड़वाओ.
इस बीच राहुल गांधी ने मंच से संविधान की किताब खोली और कहा कि देखिए, ये किताब खाली नहीं है. इस किताब में सबकुछ है. बीजेपी और आरएसएस इस किताब को मिटाना चाहते हैं, मैं कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत इस किताब को मिटा नहीं सकती और अगर मिटाना है तो छिपकर मत करो, खुलेआम करो, फिर तुम देखोगे कि हिंदुस्तान की जनता तुम्हारे साथ क्या करती है.
उन्होंने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते. हम उनके 56 इंच की छाती, मन की बात से नहीं डरते. नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं. अरबपति जो कहते हैं, नरेंद्र मोदी वही करते हैं. नरेंद्र मोदी आपको मन की बात बताएंगे और फिर अंबानी की शादी में चले जाएंगे. फिर वो आपको पाठ पढ़ाएंगे, लंबे-लंबे भाषण देंगे और फिर अंबानी की शादी में चले जाएंगे और वहां जाकर नाच-गाना देखेंगे.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीबों से 16 लाख करोड़ रुपये छीनकर अरबपतियों का लोन माफ कर दिया है. नरेंद्र मोदी मुंबई के धारावी में एक लाख करोड़ की जमीन अडानी को देने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र में हमारी सरकार इसी वजह से गिराई गई थी.