झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, झारखंड में एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाएगी कांग्रेस सरकार

झारखंड के गोड्डा में राहुल गांधी की रैली हुई. जिसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

RAHUL GANDHI RALLY
राहुल गांधी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

गोड्डा: झारखंड के महगामा विधानसभा क्षेत्र में राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कड़े प्रहार किए. साथ ही जातीय जनगणना और आरक्षण को लेकर बड़ी घोषणा की.

राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत संविधान की किताब दिखाकर की. उन्होंने कहा कि इंडिया अलायंस संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है. जबकि बीजेपी और आरएसएस इस संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. इसे कूड़ेदान में फेंकने की कोशिश कर रहे हैं. यही हमारी लड़ाई है.

उन्होंने कहा कि यह संविधान भारत के महापुरुषों की सोच है, यह एक तरह से भारत के लोगों की आत्मा है और आज इस देश में गरीबों को जो अधिकार मिले हैं, जैसे वोट का अधिकार, पानी का अधिकार, जंगल का अधिकार, यह किताब उन्हें देती है. इस किताब से पहले राजा-महाराजा जो चाहते थे, करते थे. लेकिन संविधान के बाद सभी को समान अधिकार मिले हैं.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी लाल किताब दिखाते हैं. मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं कि रंग जरूरी नहीं है. इस किताब में जो लिखा है, जो आपने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं पढ़ा, वह महत्वपूर्ण है. अगर आपने यह किताब पढ़ी होती, तो आप जो भी करते हैं, नफरत फैलाते हैं, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं, अरबपतियों का कर्ज माफ करते हैं, आप ऐसा नहीं करते. संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि एक आदमी को दूसरे आदमी से लड़वाओ.

इस बीच राहुल गांधी ने मंच से संविधान की किताब खोली और कहा कि देखिए, ये किताब खाली नहीं है. इस किताब में सबकुछ है. बीजेपी और आरएसएस इस किताब को मिटाना चाहते हैं, मैं कहना चाहता हूं कि दुनिया की कोई ताकत इस किताब को मिटा नहीं सकती और अगर मिटाना है तो छिपकर मत करो, खुलेआम करो, फिर तुम देखोगे कि हिंदुस्तान की जनता तुम्हारे साथ क्या करती है.

उन्होंने कहा कि हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते. हम उनके 56 इंच की छाती, मन की बात से नहीं डरते. नरेंद्र मोदी अरबपतियों की कठपुतली हैं. अरबपति जो कहते हैं, नरेंद्र मोदी वही करते हैं. नरेंद्र मोदी आपको मन की बात बताएंगे और फिर अंबानी की शादी में चले जाएंगे. फिर वो आपको पाठ पढ़ाएंगे, लंबे-लंबे भाषण देंगे और फिर अंबानी की शादी में चले जाएंगे और वहां जाकर नाच-गाना देखेंगे.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीबों से 16 लाख करोड़ रुपये छीनकर अरबपतियों का लोन माफ कर दिया है. नरेंद्र मोदी मुंबई के धारावी में एक लाख करोड़ की जमीन अडानी को देने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र में हमारी सरकार इसी वजह से गिराई गई थी.

राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि आप कौन हैं? आपमें से 15 प्रतिशत दलित हैं, 8 प्रतिशत आदिवासी हैं, कम से कम 50 प्रतिशत पिछड़े वर्ग से हैं, जबकि 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं, कुल मिलाकर आप 90 प्रतिशत हैं. लेकिन बजट बांटने वाले 90 अधिकारियों में से मात्र एक आदिवासी है. इन 90 में से 3 दलित हैं. 90 में से 3 पिछड़े वर्ग से हैं, उन्हें पीछे रखा गया है. इसीलिए मैंने कहा कि दिल्ली और झारखंड में जातीय जनगणना होगी.

उन्होंने बताया कि जातीय जनगणना से क्या होगा? जाति जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. हम सबकी आबादी का पता लगा लेंगे. उसके बाद हम हर विभाग में उनकी संख्या का पता लगाएंगे और हम यह पता लगाएंगे कि देश की कितनी संपत्ति दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हाथ में है. उस दिन देश में एक अलग राजनीति शुरू हो जाएगी.

राहुल गांधी ने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग अंबानी और अडानी के हैं, इनमें एक दलित का नाम बता दीजिए. उन्होंने मीडिया को गोदी मीडिया कहकर संबोधित किया और कहा कि जातिगत जनगणना के बाद मीडिया में दलित और पिछड़े लोग होंगे और न्यूज चैनलों का स्वरूप बदल जाएगा. कांग्रेस सरकार लोकसभा में जातिगत जनगणना के लिए कानून लाएगी. हम 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़ देंगे.

उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि झारखंड में एससी के लिए आरक्षण 26 से 28 प्रतिशत, एससी के लिए 10 से 12 प्रतिशत होगा. वहीं पिछड़ों के लिए आरक्षण 14 से 27 प्रतिशत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में गरजे अमित शाह, राहुल गांधी और हेमंत सोरेन को लेकर कह दी बड़ी बात

Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू में गरजे अमित शाह, कहा- नकली संविधान दिखाते हैं राहुल गांधी, आरक्षण पर कही ये बात

Jharkhand Assembly Elections 2024: जमशेदपुर में भाषण रोक कर राहुल गांधी ने सरदार जी से किया सवाल, फिर समझाया इकोनॉमिक्स

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details