अमरोहा में राहुल और अखिलेश यादव की जनसभा. अमरोहाःकांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी दानिश अली के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल और अखिलेश के निशाने पर भाजपा सरकार रही है. राहुल गांधी ने बेरोजगारी और जनगणना पर सरकार को घेरा. वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव में भाजपा की हवा निकल गई है.
90 अफसर ही सरकार चलाते हैंःराहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 90 अफसर हैं, जो सरकार को चलाते हैं. देश के पूरे बजट का निर्णय यही अफसर लेते हैं. लेकिन इन 90 अफसरों में से सिर्फ 3 अफसर OBC वर्ग के हैं. अगर हिंदुस्तान की सरकार 100 रुपए खर्च करती है, तो OBC अफसर 5 रुपए का निर्णय लेते हैं. देश में OBC, दलित और आदिवासी वर्ग की आबादी 73% है, लेकिन ये 73% लोग पूरे बजट में मात्र 6 रुपए 10 पैसे का निर्णय लेते हैं, यह अन्याय है.
देश में ओबीसी, दलित और आदिवासी कितने हैं, किसी को नहीं पताःराहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना हिंदुस्तान का एक्स-रे है, क्योंकि तभी पता चलेगा कि देश में किस वर्ग के कितने लोग हैं. लेकिन जब मैंने जातिगत जनगणना की बात की तो नरेंद्र मोदी और BJP के लोग विरोध में आ गए. हमारी सरकार आते ही हम जातिगत जनगणना कराएंगे, ताकि सबको पता चले कि देश में किसकी-कितनी भागीदारी हैय देश में OBC, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग की आबादी कितनी है.. किसी को नहीं पता. क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि आपको पता चले कि देश में आपकी भागीदारी कितनी है.
बड़ी कंपनियों में पिछड़े वर्ग के लोगों को नहीं मिलती नौकरीःराहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी 200 कंपनियों, मीडिया कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में पिछड़े, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे. लेकिन सरकार पिछड़े, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के लोगों से पैसे लेकर चंद अरबपतियों के जेब में डालती है. देश के अरबपतियों के बेटे जॉब मार्केट में जाने से पहले अप्रेंटिसशिप करते हैं और फिर वह स्थायी नौकरी में जाते हैं. मगर ये सुविधा देश के बेरोजगार युवाओं को कभी नहीं मिली. इसलिए हम एक नई योजना लाए हैं- 'पहली नौकरी पक्की. इसमें हम हिंदुस्तान के सभी ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारक को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं. एक साल आपकी ट्रेनिंग सरकारी ऑफिस, प्राइवेट कंपनियों और पब्लिक सेक्टर में होगी और आपको 1 लाख रुपए मिलेंगे.
पेपर लीक रोकने के लिए बनाएंगे कानूनःजनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद युवाओं, किसानों और महिलाओं को लाभ होगा. केंद्र सरकार युवाओं समेत अन्य मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है. सभी के लिए हमने रोडमैप तैयार किया है. राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा की मजदूरी बढ़कर 400 रुपये हो जाएगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दोगुनी मानदेय मिलेगा. इंडी गठबंधन की सरकार उद्योगपतियों को दिया गया, पैसा किसानों और गरीबों को दिया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, इसे रोकने के लिए कानून लाया जाएगा.
मंच पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव. 22 लोगों के पास ही देश के 70 करोड़ जनता का पैसाःराहुल गांधी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के नाम पर भाजपा ने ठगा गया है. जबकि देश में तीस लाख पोस्ट खाली हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने जितना पैसा अमीरों को दिया, हम गरीबों को देंगे. उद्योपतियों के साथ किसानों का भी कर्जा माफ होगा. जिसके लिए महालक्ष्मी योजना को लागू किया जाएगा. इसके लिए सभी परिवारों की लिस्ट बनेगी. इसके तहत हर गरीब परिवार से एक महिला को चुना जाएगा. इसके बाद कांग्रेस पार्टी एक लाख साल के उसके खाते में डालेगी. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों का कर्जा माफ कर दिया लेकिन किसानों का नहीं किया. 22 लोगों के पास ही देश के 70 करोड़ जनता के बराबर पैसा है. नोटबंदी से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा. राहुल गांधी ने कहा कि यह विचार धारा की लड़ाई है. पहली बार इंडी गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है. बीजेपी इसे खत्म करने में लगी है. बीजेपी के नेताओं ने कहा कि वह संविधान को बदल देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले दस साल पीएम मोदी ने अरबपतियों के साथ रहे. उद्योगपति अडाणी ने सभी एयरपोर्ट समेत अन्य चीजें दे दी गई.
भाजपा सरकार जानबूझकर युवाओं को बेराजगार रखना चाहती हैःवहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में साफ दिख रहा है कि दानिश अली जी ऐतिहासिक वोटों से जीत रहे हैं. इस बार पश्चिम की हवा हर जगह से BJP का सफाया करेगी. जनता ने BJP को पहले चरण के चुनाव में ही पलट दिया है. BJP का पहला शो, पहले दिन ही फ्लॉप रहा है. मोदी जी सिर्फ जुमले लेकर आए थे, उन्होंने कहा था कि किसानों की आए दोगुनी होगी. हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे. लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला. देश में आज भीषण बेरोजगारी है. यह सरकार जानबूझकर नौजवानों को बेरोजगार रखना चाहती है. सरकार ने परीक्षाएं कराई, उनके पेपर लीक हो गए. इस सरकार ने 60 लाख नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया. यह चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य और संविधान को बचाने के लिए है.