रायबरेली: एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ने भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, साथ ही कई दूसरे डेलीगेट्स के साथ भी मुलाकात की. किसानों और बेरोजगारी की समस्या पर चर्चा की. जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने बताया कि, राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को गांव स्तर पर जाकर काम करने की सलाह दी. इतना ही नहीं जो समस्या कार्यकर्ताओं के स्तर से हल ना हो पाए उसको राहुल गांधी तक पहुंचाया जाए. जिससे कि राहुल गांधी स्वयं संज्ञान लेकर उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर सकें. गेस्ट हाउस के अंदर ही शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के परिजनों से राहुल गांधी ने मुलाकात की और उन्हें हर सहयोग का आश्वासन दिया.
शहीद स्मारक पर चढ़ाए पुष्प, एम्स में डॉक्टरों से की चर्चा
गेस्ट हाउस के निकलकर राहुल गांधी शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद स्तंभ पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को नमन किया. उसके बाद शहीद स्मारक परिसर में ही वृक्षारोपण किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान अमेठी सांसद केएल शर्मा भी मौजूद रहे. शहीद स्मारक पर कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से जातीय जनगणना करवाने की बात भी कही, इसको लेकर राहुल गांधी ने उस कार्यकर्ता को आश्वासन भी दिया. शहीद स्मारक के बाद राहुल गांधी AIIMS रायबरेली पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकारी निदेशक अरविंद राजवंशी के साथ वहां के डॉक्टरों और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों से भी मुलाकात की. राहुल गांधी ने वार्डों में भी जाकर मरीजो से हालचाल पूछा और उनकी समस्याओं की जानकारी ली. वही नेहा नाम की एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली और कुछ छात्रों ने वहां की समस्याओं से राहुल गांधी को अवगत कराया. समस्याओं को लेकर राहुल गांधी ने छात्रों को आश्वासन भी दिया. एम्स के बाद राहुल गांधी सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
किसानों ने राहुल गांधी को रोक कर सुनाया अपना दर्द
लखनऊ: राहुल गांधी के रायबरेली से लखनऊ लौटने के दौरान रायबरेली - लखनऊ राजमार्ग पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के किसानों ने उनका रास्ता रोक लिया. इस दौरन राहुल गांधी ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी और ज्ञापन भी साथ ले गए. दरअसल राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुड के किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष तहसील परिसर में अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए , मौके पर एसडीएम और एसीपी से वार्ता विफल होने के बाद किसान यूनियन पैदल ही रायबरेली- लखनऊ राजमार्ग से डीएम कार्यालय सहित मंडला आयुक्त कार्यालय के लिए कूच कर दिए. तभी उनकी राहुल गांधी से मुलाकात हुई.
इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद सांसद राहुल गांधी पहली बार रायबरेली के दौरे पर मंगलवार को पहुंचे. लखनऊ एयरपोर्ट से निकालने के बाद राहुल गांधी सबसे पहले बछरावां के चुरवा बॉर्डर पर बजरंगबली के मंदिर पहुंचे. चुरवा मंदिर में बजरंगबली का आशीर्वाद लिया. मंदिर में दर्शन करने के बाद में राहुल गांधी का काफिला भुएमऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गया.
दरअसल पहले यह जानकारी मिली थी कि राहुल गांधी अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे और सड़क मार्ग से भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे. लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए राहुल गांधी फुरसतगंज हवाई अड्डे की जगह लखनऊ हवाई अड्डे पर उतरे और सड़क मार्ग द्वारा रायबरेली के लिए रवाना हुए.
इस बीच खबर आई है कि सांसद राहुल गांधी के दौरे से पहले रायबरेली में दो पोस्टर लगाए गए हैं. हिंदू को हिंसक कहने से नाराज लोगों ने यह पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में लिखा है, रायबरेली के हिंदू मतदाताओं ने अपने आप को हिंसक कहने के लिए आपको वोट नहीं दिया था.