रामगढ़ः राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में चल रही है. सोमवार को रामगढ़ से उन्होंने प्रस्थान किया. इस बीच चुटुपालू घाटी में शहादत स्थल पर अपना काफिला रोका. यहां राहुल गांधी ने शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रामगढ़ से रांची जाने के क्रम में चुटुपालू घाटी से भी गुजरी. इस दौरान घाटी में पड़ने वाले शहीद स्थल पर रूक कर राहुल गांधी ने महान स्वतंत्रता सेनानी और 1857 की क्रांति के वीर शहीद शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनकी शहादत स्थल पर जानकर राहुल गांधी ने पुष्प अर्पित कर, हाथ जोड़कर झारखंड के वीर सपूतों को नमन किया.
4 फरवरी की शाम बोकारो होते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला रामगढ़ जिला में प्रवेश किया. यहां शाम को लेकर राहुल गांधी ने गोला डीवीसी चौक पर लोगों को संबोधित किया. इसके बाद सिदो कान्हू जिला मैदान में उन्होंने रात्रि विश्राम किया. इसके बाद सोमवार 5 फरवरी की सुबह उन्होंने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत की. सबसे पहले गांधी चौक पर राहुल गांधी का स्वागत समर्थकों ने बाजे गाजे के साथ किया. गांधी चौक से थोड़ी दूर पर राहुल गांधी के इंतजार में स्कूली बच्चे भी कतार में नजर आए. स्कूली बच्चों को देख राहुल गांधी ने बच्चों को जीप के बोनट पर बैठाया और उनके साथ फोटो खिंचवाई और टॉफी दिया. वहां से उनका काफिला सुभाष चौक होते हुए हाईवे होते हुए चुटुपालू घाटी में प्रवेश कर रांची की ओर बढ़ गया.