दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संदीप दीक्षित के चुनाव प्रचार में जान फूंकेंगे राहुल गांधी, 20 जनवरी को पदयात्रा - RAHUL GANDHI CAMPAIGN SANDEEP DIXIT

नई दिल्ली सीट से कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को बनाया प्रत्याशी, राहुल गांधी 20 जनवरी को नई दिल्ली विधानसभा में पदयात्रा करेंगे.

दिल्ली चुनाव के लिए राहुल गांधी की पदयात्रा
दिल्ली चुनाव के लिए राहुल गांधी की पदयात्रा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 18, 2025, 7:26 PM IST

नई दिल्ली:नई दिल्ली विधानसभा सीट की गिनती दिल्ली की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में होती है. नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने प्रवेश वर्मा को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस के टिकट पर संदीप दीक्षित चुनाव में हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने कहा, हम लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं. लोगों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. केजरीवाल के प्रति बहुत कम लोगों में सद्भावना है. राहुल गांधी 20 जनवरी को दिल्ली के नई दिल्ली विधानसभा में पदयात्रा करेंगे.

पदयात्रा को लेकर दीक्षित ने कहा कि राहुल गांधी के जनता के बीच जाकर पद यात्रा करने से काफी प्रभाव पड़ेगा. राहुल गांधी लोगों से सीधी बातचीत करते हैं, वो आम लोगों से सीधे कनेक्ट करते हैं. राहुल गांधी की नई दिल्ली विधानसभा में होने वाली पदयात्रा से कांग्रेस को काफी फायदा होगा.

केजरीवाल की घोषणाओं में अब कुछ बचा नहीं:आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में किराएदारों को फ्री बिजली और पानी देने की घोषणा की पर दीक्षित दीक्षित ने कहा यह पहली बार नहीं है. केजरीवाल इससे पहले भी इस तरह की घोषणाएं कर चुके हैं. 2015, 2017 और 2022 में भी केजरीवाल ने इसी तरह की घोषणा की थी. केजरीवाल की घोषणाओं में अब कुछ बचा नहीं है. वहीं, भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्रपर प्रतिक्रिया देते हुए दीक्षित ने कहा बीजेपी के मेनिफेस्टो में कुछ भी नया नहीं है. घोषणा पत्र बहुत ही निराशा वाला है.

दिल्ली चुनाव के लिए राहुल गांधी की पदयात्रा 20 जनवरी को (etv bharat)

AAP की सरकार पर लगाए गंभीर आरोप:कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. संदीप दीक्षित ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जा रहे हैं तो लोग हमसे पूछ रहे हैं दिल्ली में खराब हवा और पानी पर कोई बात नहीं करता. खराब हवा के कारण सामान्य रूप से स्वस्थ लोगों को भी परेशानी हो रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में पराली दिल्ली में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण कैसे बन गई?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (etv bharat gfx)

डीटीसी बसों की मेंटेनेंस का हाल बुरा:संदीप दीक्षित ने कहा कि डीटीसी बसों का संचालन न होने से लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर होना पड़ता है. जो कि प्रदूषण का एक अहम कारण है. आप सरकार को घेरते हुए कहा कि दिल्ली में डीटीसी बसों की मेंटेनेंस का बुरा हाल है. जो कहते हैं कि हम दिल्ली में सुशासन लेकर आए हैं, आज उन्होंने डीटीसी बसों का बुरा हाल कर दिया है. आप सरकार दिल्ली में डीटीसी बसों की संख्या बढ़ाने पर कोई काम नहीं किया. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के पीछे सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी की सरकार जिम्मेदार है.

जल प्रदूषण दोगुना हुआ:संदीप दीक्षित ने दावा किया कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में जल प्रदूषण दोगुना हुआ है. आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में हवा और पानी के प्रदूषण को काम करने में नाकामयाब साबित हुई है. दिल्ली में जहरीली हवा और जहरीला पानी आम आदमी पार्टी की सरकार के मिस मैनेजमेंट का नतीजा है. केजरीवाल योजनाओं ने वोट को दिलवाया है लेकिन दिल्ली की जनता को जहरीला पानी पीने के लिए व्यवस्था है.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली चुनाव 2025: नामांकन प्रक्रिया के बीच Disqualify को लेकर क्यों भिड़े केजरीवाल और प्रवेश वर्मा, जानिए
  2. AAP सुप्रीमो के नामांकन में पहुंची महिलाएं बोलीं- 'भाई हो तो अरविंद केजरीवाल जैसा'
  3. अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली से भरा नामांकन, भाजपा पर साधा निशाना
  4. केजरीवाल पर मनोज तिवारी का बड़ा हमला, बोले- 'फर्जी आप हैं, 'यूपी-बिहार वाले नहीं'
  5. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
  6. 'नई दिल्ली सीट से जो जीता उसकी बनी सरकार', ...संदीप दीक्षित के लिए चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी
  7. AAP के टॉप नेताओं को चुनौती देंगे राहुल गांधी, केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के गढ़ में करेंगे 'पदयात्रा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details