मुंबई: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महाराष्ट्र केप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और अन्य कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हादसे में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि दी. सोमनाथ की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.
इस बीच एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस व्यक्ति (सोमनाथ सूर्यवंशी ) की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहा था.
एएनआई ने गांधी के हवाले से कहा, "कोई राजनीति नहीं की जा रही है... विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है. इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए."
कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मारे गए और पीटे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें देखी हैं. उन्होंने दावा किया कि सूर्यवंशी की मौत 100 प्रतिशत हिरासत में मौत थी.
बता दें कि परभणी में बीते 10 दिसंबर को शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दी गई थी, जिसके बाद वहां हिंसा हुई थी.