दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिंसा प्रभावित परभणी पहुंचे राहुल गांधी, CM देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना - RAHUL GANDHI

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हिंसा प्रभावित परभणी पहुंचे और सोमनाथ सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि दी.

हिंसा प्रभावित परभणी पहुंचे राहुल गांधी
हिंसा प्रभावित परभणी पहुंचे राहुल गांधी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 23, 2024, 2:50 PM IST

मुंबई: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महाराष्ट्र केप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और अन्य कांग्रेस नेताओं ने महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हादसे में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि दी. सोमनाथ की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी.

इस बीच एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस व्यक्ति (सोमनाथ सूर्यवंशी ) की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहा था.

एएनआई ने गांधी के हवाले से कहा, "कोई राजनीति नहीं की जा रही है... विचारधारा जिम्मेदार है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यह बयान दिया है. इसलिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं, जिन्होंने उनकी हत्या की है वे जिम्मेदार हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए."

कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने मारे गए और पीटे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट, वीडियो और तस्वीरें देखी हैं. उन्होंने दावा किया कि सूर्यवंशी की मौत 100 प्रतिशत हिरासत में मौत थी.

बता दें कि परभणी में बीते 10 दिसंबर को शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की कांच से बनी प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दी गई थी, जिसके बाद वहां हिंसा हुई थी.

विजय वाकोडे के परिवार से मिलेंगे राहुल
इससे पहले कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राहुल के दौरे का कार्यक्रम साझा किया था. जिसके मुताबिक कांग्रेस सांसद विजय वाकोडे के परिवार से भी मिलेंगे, जिनकी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के दौरान मौत हुई थी.

हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहले ही परभणी हिंसा की न्यायिक जांच की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में विधानसभा में बताया कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से कहा था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया था. इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में क्रूरता का कोई सबूत नहीं मिला है.

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
वहीं, महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और उनके दौरे को नोटंकी करार दिया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "ऐसी नौटंकी करने के बजाय, इस बात पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि कैसे लाभ पहुंचाया जाए."

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राज्य सरकार समाज और सभी समुदायों को एकजुट रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें- डेढ़ साल में रिकॉर्ड 10 लाख युवाओं को दी गई सरकारी नौकरी: पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details