देहरादून:लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 'हिंदू' पर दिए बयान पर हंगामा मचा हुआ है. लोकसभा में पीएम मोदी-अमित शाह ने राहुल गांधी को जवाब दिया. इसके बाद सदन से बाहर बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सीएम धामी ने राहुल गांधी के 'हिंदू' वाले बयान पर जवाब दिया है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम धामी ने कहा राहुल गांधी की टिप्पणी से पता चलता है कि वह अपरिपक्व हैं. सीएम धामी ने कहा संसद में दिया गया राहुल गांधी का भाषण झूठ का पुलिंदा है.
सीएम धामी ने कहा जिस तरह से राहुल गांधी ने हिंदू समुदाय को हिंसक कहने का साहस किया है, वह निंदनीय है. सीएम धामी ने कहा हिंदुओं पर उनकी और उनके इंडिया ब्लॉक सहयोगियों की टिप्पणी उनकी मानसिकता को दर्शाती है.
बता दें आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जमकर सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने लोकसभा में अग्निवीर, महंगाई, नीट पेपर लीक के साथ ही दूसरे मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. इसी दौरान राहुल गांधी ने हिंदू वाला बयान दिया. राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों की ओर इशारा करते हुए कहा 'जो खुद को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा-हिंसा करते हैं. उनके इस बयान को लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ.
पढे़ं-नए कानून के तहत पहली FIR दर्ज करने वाला उत्तराखंड का पहला जिला बना हरिद्वार, DGP बोले- खत्म हुआ अंग्रेजी कानून - New criminal laws