करनाल: शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब कांग्रेस नेता राहुल गांधी करनाल के घोघड़ीपुर गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने अमित के परिजनों से मुलाकात की. अमित अमेरिका में रहता है. वहां अमित सड़क हादसे में घायल हो गया था. जिसका इलाज जारी है. जब राहुल गांधी अमेरिका गए थे, तो वहां पर वो अमित से मिलकर आए थे. अब राहुल गांधी ने भारत वापस आकर करनाल के घोघड़ीपुर गांव में अमित के परिजनों से मुलाकात की है.
राहुल गांधी ने वादा निभाया: जब राहुल गांधी अमेरिका गए थे, तब उन्हें पता चला था कि हरियाणा के करनाल जिले के घोघड़ीपुर गांव का युवक अमेरिका में ही रहता है. सड़क हादसे में वो घायल हो गया. खबर मिलते ही राहुल गांधी ने अमेरिका में घायल अमित से मुलाकात की. वहां उन्होंने अमित से वादा किया कि वो भारत लौटने के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे और वहां से अमित के पास वीडियो कॉल भी करेंगे. शुक्रवार को राहुल गांधी ने अमित से किया वादा निभाया.
अमेरिका में रह रहे अमित के परिजनों से की मुलाकात: राहुल गांधी ने वीडियो कॉल के जरिए अमेरिका में अमित से बातचीत भी की. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित नाम का युवक अमेरिका में डेढ़ साल से रह रहा है. जिसका हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था. राहुल गांधी ने पहले अमेरिका में अमित से मुलाकात की अब यहां पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की है. करीब डेढ़ घंटा रुकने के बाद राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वो अपने साथ देसी घी का चूरमा भी लेकर गए.