नई दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की घटना पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा है कि इस वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. इस संबंध में राहुल गांधी ने एक्स में किए एक पोस्ट में कहा है कि जूनियर डॉक्टर के साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है.
उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?