पलामू: झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा स्थगित कर दी गई है. दरअसल राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार को छत्तीसगढ़ होते हुए झारखंड के इलाके में दाखिल होनी थी. संभावना जताई जा रही है कि किसान आंदोलन के चलते राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल स्थगित हुई है. मंगलवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से ही दिल्ली रवाना हो गए. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता केएन त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब नई तिथि में भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी.
दरअसल, 14 और 15 फरवरी को गढ़वा और पलामू में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पूर्व से निर्धारित थी. भारत जोड़ो न्याय यात्रा झारखंड में दूसरे चरण में यह प्रवेश करने वाली थी और करीब दो दिनों तक पलामू गढ़वा में होनी थी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर पलामू में लगभग तैयारी पूरी हो गई थी. राहुल गांधी पलामू के नावाबाजार में रात्रि विश्राम करने वाले थे. इससे पहले राहुल गांधी की गोदरमाना रंका के इलाके में सभा होने वाली थी. उसके बाद पलामू के रेहला में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने वाले थे.
न्याय यात्रा का लोकसभा चुनाव से संबंध नही है: गुलाम अहमद मीर
राहुल गांधी की न्याय यात्रा का लोकसभा चुनाव से संबंध नहीं है, यह पार्टी से ऊपर उठ कर है. मेन मीडिया राहुल गांधी की न्याय यात्रा को नहीं दिखा रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर न्याय यात्रा को लोग देख रहे हैं. यह बात कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कही है. दरअसल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा का दूसरा चरण झारखंड में 14 फरवरी से शुरू होने वाली थी. जिसकी तैयारी के लिए गुलाम अहमद मीर पलामू आए हुए थे. राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने यात्रा को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई टॉप नेता पलामू के इलाके में कैम्प कर रहे हैं. मंगलवार को गुलाम अहमद मीर ने पलामू के नावाबाजार में मीडिया से बातचीत की.
पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर शुरू की गई है न्याय यात्रा