औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में अपनेभारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी चीन से मोबाइल बनवाकर भारत के आठ-दस उद्योगपति मित्रों को अरबपति बनवा रहे हैं. इससे चीन में रोजगार के नये-नये आयाम खुल रहे हैं, लेकिन भारत में बेरोजगारी बढ़ रही है. भारत के युवा चीन के बने मोबाइल लेकर बेरोजगार भटक रहें हैं.
औरंगाबाद में राहुल मोदी पर बरसे: राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी लोगों को आपस में लड़ाने की राजनीति करती है. देश में आज नफरत के साथ ही अन्याय का माहौल खड़ा हो गया है. युवाओं को बेवकूफ बनाकर सरकार नहीं चला सकते. सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने कहा एक के बाद एक झूठे वादे सुनाई देते हैं. बोला गया कि दो करोड़ रोजगार देंगे किसानों को सही दाम देंगे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. करोड़ों युवा बेरोजगार हैं. मोदी सिर्फ अपने अमीर उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाया है.
मीडिया मोदीमय हो गई: आरएसएस और नरेंद्र मोदी के इन विचारों से मुकाबला के लिए ही वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं. उनका न्याय का मतलब संपूर्ण सामाजिक न्याय से है. वह इसके लिए जातीय जनगणना के पक्ष में हैं. राहुल ने सभा के दौरान मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि"मीडिया को ऐश्वर्या राय के डांस, अमिताभ बच्चन का कार्यक्रम और नरेंद्र मोदी के राजाओं महाराजाओं से मिलने की खबरें दिखाने को फुर्सत है, लेकिन राहुल गांधी द्वारा आम आदमी से मिलने की खबरें दिखाने के लिए उनके पास वक्त नहीं है."मीडिया पूरी तरह से मोदीमय हो गई है. देश की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं रह गया है.
'देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है':वहीं सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि देश आज कर्ज के बोझ में दब गया है. आज देश पर कर्ज तीन गुना बढ़ गया है. देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है. नरेंद्र मोदी अगर 2024 का चुनाव जीत जाते हैं तो इसके बाद देश में फिर चुनाव नहीं होंगे देश तानाशाही का भेंट चढ़ जाएगा. इसलिए आप लोगों को सोचना होगा कि लोकतंत्र को बचाना है या समाप्त करना है.