प्रयागराजःपूर्व प्रधानमंत्री जहवार लाल नेहरू के गृहनगर और कांग्रेस की गढ़ रही इलाहाबाद सीट से इस बार कांग्रेस ने हाल ही में सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायक और पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण सिंह पर दांव लगाया है. रमण सिंह को जिताने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार यानि 19 मई को उज्जवल रमण सिंह के लिए जीत का मैदान तैयार करने पहुंच रहे हैं. बता दें कि उज्ज्वल रमण के पिता कुंवर रेवती रमण सिंह इसी सीट से सपा के टिकट पर 2004 और 2009 का चुनाव जीत चुके हैं. यही कारण कि भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी का मुकाबला उज्जवल से राजनीतिक जानकार मान रहे हैं. राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इलाहाबाद लोकसभा सीट पर इस बार 40 सालों बाद कांग्रेस को उम्मीद दिख रही है.
आखिरी बार इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर अमिताभ बच्चन जीते थे
1984 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने जीत हासिल की थी. अमिताभ बच्चन की जीत के बाद इस सीट पर अभी तक किसी भी कांग्रेसी नेता को जीत हासिल नहीं हो सकी है. पिछले 4 दशक में हुए हर चुनाव में कोंग्रेस प्रत्याशियों को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. इंडी गठबंधन ने इस चुनाव में जिस तरह से सपा नेता रहे उज्ज्वल रमण सिंह को कांग्रेस में शामिल कर टिकट देते हुए कैंडिडेट बनाया है. जबकि उज्जवल रमण सिंह के सामने भाजपा ने पूर्व राज्यपाल और यूपी के विधानसभा अध्यक्ष रहे केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे को नीरज त्रिपाठी को कैंडिडेट बनाया है. नीरज त्रिपाठी इससे पहले कोई चुनाव नहीं लड़े हैं और हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से वकालत करते थे. डेढ़ साल पहले नीरज त्रिपाठी के पिता केशरी नाथ त्रिपाठी की मौत हो गई थी.फिलहाल राजनीति का नीरज त्रिपाठी को ज्यादा अनुभव नहीं है.
लालबहादुर शास्त्री इस सीट से जीतकर बने थे प्रधानंमत्री
इलाहाबाद लोकसभा सीट पर 1952 से लेकर 1987 तक चुनाव छोड़कर का कांग्रेस का कब्जा रहा है. इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जीत चुके हैं. 1984 में कांग्रेस के टिकट पर महानायक अमिताभ बच्चन ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद से नेहरू गांधी के इस पैतृक शहर में कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई थी. 4 दशक से कांग्रेस के नेता इस सीट पर जीत के करीब भी नहीं पहुंच सके हैं. लेकिन इस बार उज्ज्वल रमण सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. सपा के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह अपने बेटे का चुनाव प्रचार कर रहे हैं.