झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

14 महीने बाद घर लौटे रघुवर, बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते ही भरी हुंकार, कहा- झारखंड की अस्मिता और संस्कृति पर हो रहा हमला - RAGHUVAR DAS JOINED BJP

झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास 14 महीने बाद एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

RAGHUVAR DAS JOINED BJP
रघुवर दास का स्वागत करते बाबूलाल मरांडी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 10, 2025, 3:52 PM IST

रांची:रघुवर दास ने झारखंड में एक नया इतिहास रचा था, वे झारखंड एकमात्र सीएम हैं जिन्होंने ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया है. हालांकि अक्टूबर 2024 में उन्हें पार्टी से इस्तीफा देना पड़ा. वे ओडिशा के राज्यपाल बनाए गए थे. लेकिन 14 महीने बाद रघुवर दास एक बार फिर बीजेपी में शामिल होकर सक्रिय राजनीति में आ गए हैं.

14 महीने बाद घर लौटे रघुवर (ईटीवी भारत)

रांची में पार्टी ज्वाइन करने जब रघुवर दास पहुंचे तो समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया. यहां पार्टी समर्थकों के बीच रघुवर दास मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे. उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी की खुशी में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. हालांकि इस दौरान सड़क से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल में आग लग गई जिसे बुझाया गया.

बाइक पर बैठे रघुवर दास (ईटीवी भारत)

इस कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी, रबिन्द्र राय, संजय सेठ जैसे बड़े नेता मौजूद रहे. इसके बाद रघुवर दास में मिस कॉल दिया और बीजेपी के सदस्य बन गए. इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने उनका स्वागत किया. यहां पर उन्होंने मंच से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और अपने पुराने अनुभव भी शेयर किए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 में जो हुआ उसे भूलकर आगे बढ़ना है और अब सड़कों पर उतरने की बारी है. कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

मिस कॉल देकर बीजेपी ज्वाइन करते रघुवर दास (ईटीवी भारत)

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का दास होना गर्व की बात है. देश के प्रधानमंत्री प्रधान सेवक के रूप में हैं और मैं भी एक सेवक के पद पर आपकी और झारखंड की जनता की सेवा करने आया हूं. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव परिणाम से थोड़ा भी निराश नहीं होना है, साल 2025 महाकुंभ लेकर आया है जो अमृत देने वाली है. जनता ने सत्ताधारी दल को जनादेश दिया है यदि वो जनता के वादों को पूरा करने में लापरवाही बरतेगी तो हम भी एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते इस सरकार को सदन से लेकर सड़क तक में आवाज बुलंद करने का काम करेंगे और उसे चैन की नींद नहीं सोने देंगे.

रघुवर दास ने अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को हार से हताश होने की जरूरत नहीं है. 1984 में पार्टी ने सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल की थी, उस वक्त लोग हमारी खिल्ली उड़ाते थे. लेकिन बीजेपी का जन्म ही राष्ट्र सेवा के लिए हुआ है, ना कि सत्ता सुख पाने के लिए. उन्होंने कहा कि सत्ता हमारे लिए साधन है, जनता की सेवा करने के लिए. रघुवर दास ने कहा कि देश के लोगों ने बीजेपी की शासन देखा इसी कारण लगातार तीन बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुना है. आज देश के 22 राज्यों में एनडीए और बीजेपी की सरकार है.

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ पूर्ण करने का काम करें साथ ही पुराने सहयोगी रघुवर जी के साथ हम सभी मिलकर इस सरकार को जगाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:

आखिर क्यों बीजेपी को फिर पड़ी रघुवर दास की जरूरत, क्या है आगे की रणनीति

संगठन मेरा स्वभाव रहा है, मेरी इच्छा है कि संगठन का झंडा लहराकर जाऊंः रघुवर दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details